Kangra NDPS case : हिमाचल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। हिमाचल का सबसे बड़े जिला कांगड़ा में पुलिस ने चरस तस्करी का मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है। जिला चंबा के भरमौर का रहने वाला आरोपी।
नूरपूर,( ब्यूरो ): एसपी नुरपूर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल की पुलिस ने गांव डैंकवा के रत मिट्टी नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। पुलिस की मौजूदगी के एक व्यक्ति गुजरने लगा तो शक होने पर पुलिस ने रोका और पूछताछ के साथ तलाशी ली।
आरोपी जिला चंबा के इस गांव का निवासी
तलाशी प्रक्रिया में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी चरणों राम पुत्र तिरलोचन निवासी गांव शिल्परी डाकघर तुंदाह तहसील जिला चम्बा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में दर्ज अपराध के समाचार पढ़ने को मुझे क्लीक करें।
NDPS ACT का मामला दर्ज
एसपी नुरपूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले से संबंधित पूरी जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने में प्रयासरत है कि यह चरस कहां से, कैसे लाई गई और नशे की खेप को कहां ले जाया जाना था।
ये भी पढ़ें: चंबा के चरस तस्कर को 12 साल की कड़ी जेल।