आक्रोश : रोजगार न मिलने से नाराज देहरा के लोग, परियोजना निर्माण कार्य बंद किया

Chanju project Construction work stopped

Chanju project Construction work stopped : चुराह में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना का निर्माण कार्य बंद हो गया है। वजह लोगों की परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी है। 

चंबा, ( विनोद ): चुराह विधानसभा क्षेत्र की देहरा पंचायत में रोजगार नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट डैम साईट(Dam Site) का निर्माण कार्य बंद करवा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन अपने वादों को पूरा नहीं करता है तब तक यही स्थिति बनी रहेगी।

नाराज ग्रामीणों का कि कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू करने के दौरान ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि उन्हें कंपनी नौकरी देगी, लेकिन अब कंपनी अब स्थानीय लोगों को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है। यही वजह है कि ग्रामीणों को कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलकर भूमि कंपनी(bhoomi company) द्वारा किया जा रहा कार्य देहरा पंचायत में बंद करवाने को मजबूर होना पड़ा है।

कंपनी डैम साइट का निर्माण करवा दो दिन पूर्व ही लोगों ने बंद करवा दिया था। ऐसे में अब वहां पर कोई भी कामगार कार्य नहीं कर रहा है। लोगों की नाराजगी के चलते कंपनी की निर्माण कार्य की गति पूरी तरह से धीमी पड़ गई है। ग्रामीणों की तरफ से कंपनी को सख्त हिदायत दी गई है कि जब तक स्थानीय लोगों को कंपनी में रोजगार नहीं दिया जाता है तब तक वे इस कार्य को चालू नहीं होने देंगे

ये भी पढ़ें : पंचायत प्रधान ने उपप्रधान के भाई को जमकर पीटा।

ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने 40 लोगों को रोजगार देने का जो आश्वासन दिया था। उसे कंपनी पूरा नहीं कर रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। देहरा पंचायत प्रधान चैन लाल ने बताया कि कंपनी ने ग्रामीणों के साथ जो वायदा किया था। उसे पूरा करने में आनाकानी कर रही है। इसके चलते ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करवाया है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 42 लाख का जुर्माना किया।

Related Posts