×
7:12 pm, Friday, 4 April 2025

Chamba News : हर दिन 4 घंटे पैदल चल कर मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान पाया

Chamba's brilliant student

Chamba’s brilliant student : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की मेरिट सूची में चौथे स्थान पर जिला चंबा के ऐसे छात्र ने जगह पाई जो हर दिन घर से स्कूल के बीच की दूरी को चार घंटे में तय करता था।

चंबा, ( विनोद) : चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिल्लाघ्राट का 12वीं का छात्र चिंतन ने जमा दो आर्टस(Arts) संकाय में 500 में से 484 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट(merit list) में चौथा स्थान हासिल किया है। चिंतन के पिता रतो घर में ही दर्जी का काम करते हैं तो माता महेशी गृहणी है तो बड़ा भाई मनोज जेबीटी(JBT) प्रशिक्षु है।

स्कूल की बात करे तो चंबा विधानसभा(Chamba Assembly) क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत चंबी के गांव अबोहर का रहने वाला यह होनहार छात्र हर दिन अपने स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिल्लाघ्राट पहुंचाने के लिए दो घंटे की चढ़ाई चढ़ कर पहुंचता था। यानी वह हर दिन अपने घर व स्कूल के बीच की दूरी को तय करने के लिए पैदल चार घंटे का सफर तय करता था।

ये भी पढ़ें : चंबा की इस छात्रा ने यह कामयाबी अपने नाम की।

सर्दी, गर्मी व बरसात के मौसम की परवाह किए बगैर चिंतन स्कूल के लिए घर से सुबह साढ़े सात बजे निकलता था। चिंतन की इस सफलता ने एक और बात साफ कर दी है कि प्रतिभा को सुविधाओं की दरकार नहीं होती है। आज के दौर में जहां शहरी क्षेत्र के बच्चे बड़े-बड़े निजी स्कूलों में महंगी फीस देकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तो साथ ही टयूशन(tuition) लगाकर पढ़ाई करते है, लेकिन चिंतन को ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। 

ये भी पढ़ें : चंबा की इस बेटी ने मेरिट सूची में स्थान पाया।

गरीब परिवार का यह छात्र इतिहास का प्रवक्ता बनकर शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहता है। चिंतन के अध्यापक टीजीटी आर्टस हेमराज ठाकुर ने बताया कि वह मेहनती छात्र रहा और उसकी मेहनत को देखकर यह साफ पता चलता है कि वह अपनी मंजिल को जरुर प्राप्त करेगा।

ये भी पढ़ें : हजाराें खर्च कर वाटर कूलर लगाया अभी तक चल नहीं पाया।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : हर दिन 4 घंटे पैदल चल कर मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान पाया

Update Time : 07:40:00 pm, Tuesday, 30 April 2024

Chamba’s brilliant student : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की मेरिट सूची में चौथे स्थान पर जिला चंबा के ऐसे छात्र ने जगह पाई जो हर दिन घर से स्कूल के बीच की दूरी को चार घंटे में तय करता था।

चंबा, ( विनोद) : चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिल्लाघ्राट का 12वीं का छात्र चिंतन ने जमा दो आर्टस(Arts) संकाय में 500 में से 484 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट(merit list) में चौथा स्थान हासिल किया है। चिंतन के पिता रतो घर में ही दर्जी का काम करते हैं तो माता महेशी गृहणी है तो बड़ा भाई मनोज जेबीटी(JBT) प्रशिक्षु है।

स्कूल की बात करे तो चंबा विधानसभा(Chamba Assembly) क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत चंबी के गांव अबोहर का रहने वाला यह होनहार छात्र हर दिन अपने स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिल्लाघ्राट पहुंचाने के लिए दो घंटे की चढ़ाई चढ़ कर पहुंचता था। यानी वह हर दिन अपने घर व स्कूल के बीच की दूरी को तय करने के लिए पैदल चार घंटे का सफर तय करता था।

ये भी पढ़ें : चंबा की इस छात्रा ने यह कामयाबी अपने नाम की।

सर्दी, गर्मी व बरसात के मौसम की परवाह किए बगैर चिंतन स्कूल के लिए घर से सुबह साढ़े सात बजे निकलता था। चिंतन की इस सफलता ने एक और बात साफ कर दी है कि प्रतिभा को सुविधाओं की दरकार नहीं होती है। आज के दौर में जहां शहरी क्षेत्र के बच्चे बड़े-बड़े निजी स्कूलों में महंगी फीस देकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तो साथ ही टयूशन(tuition) लगाकर पढ़ाई करते है, लेकिन चिंतन को ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। 

ये भी पढ़ें : चंबा की इस बेटी ने मेरिट सूची में स्थान पाया।

गरीब परिवार का यह छात्र इतिहास का प्रवक्ता बनकर शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहता है। चिंतन के अध्यापक टीजीटी आर्टस हेमराज ठाकुर ने बताया कि वह मेहनती छात्र रहा और उसकी मेहनत को देखकर यह साफ पता चलता है कि वह अपनी मंजिल को जरुर प्राप्त करेगा।

ये भी पढ़ें : हजाराें खर्च कर वाटर कूलर लगाया अभी तक चल नहीं पाया।