इंटर कॉलेज चैंपियनशिप: चंबा के 2 छात्रों ने मेडल जीते, हिमाचल प्रदेश में नाम रौशन किया

चंबा, ( विनोद ) : इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में वेट लिफ्टिंग में चंबा के 2 छात्रों ने मेडल जीते। उनकी इस उपलब्धि के चलते जिला चंबा का पूरे प्रदेश में नाम रोशन हुआ है। बुधवार को इन छात्रों के कालेज पहुंचाने पर कालेज प्रबंधन ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कालेज के प्राचार्य डा शिवदयाल की अगुवाई में इस कार्य को अंजाम दिया गया।

 

बताते चले कि बीते दिनों ऊना जिले अंब में स्थित गवर्नमैंट कॉलेज में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की इंटर कॉलेज भारोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें गवर्नमैंट कॉलेज चंबा समेत प्रदेश के 25 कॉलेजों के प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान गवर्नमैंट कॉलेज चंबा के संतोष कुमार ने 73 भार वर्ग में 182 किलो भार उठाकर रजत पदक जीता है, वहीं उदय कुमार ने 81 किलो भार वर्ग में 145 किलो भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया है।

 

प्रतियोगिता से लौटने के बाद बुधवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिव दयाल ने दोनों विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया है। डॉ. शिव दयाल ने विजेता खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफैसर परविंदर कुमार और टीम प्रबंधक डॉ. संतोष, प्रोफैसर अविनाश, शारीरिक शिक्षा अध्यापक अनिल कुमार और अन्य भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः जिला चंबा में युवक चरस संग पकड़ा।

 

शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफैसर परविंदर कुमार और टीम प्रबंधक डॉ. संतोष ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी वर्षभर खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करते हैं और यह इसी तैयारी का नतीजा है कि महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय भारोतोलन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय चम्बा के खिलाड़ियों ने अपना बेहरीन देते हुए रजत और कांस्य पदक जीते हैं। इन्होंने न सिर्फ अपना और अपने माता-पिता का, बल्कि कॉलेज और इलाके का नाम भी रौशन किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *