Chamba weather : जिला चंबा का मौसम साफ रहने से चरमराई बिजली व रोड़ व्यवस्था बहाल करने को कमर कसी। दिन भर धूप खिली रही जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया।
भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से जिला मुख्यालय से कटे सभी उप-मंडलों में महज पांगी को छोड़ शेष सभी पुन: सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। पांगी घाटी में भीतर बंद पड़ी सड़कों पर पड़ी बर्फ हटाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। अधीक्षण अभियंता लोनिवि सर्कल डल्हौजी डीएस पठानिया ने बताया कि जिला की बंद पड़ी 166 सड़कों में 78 सड़कों को शुक्रवार शाम तक खोल दिया गया है।
बीते तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में जमकर बारिश व बर्फबारी से अकेले लोक निर्माण विभाग को पौने 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। लोनिवि की माने तो नुकसान का यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि अभी तक 88 सड़कों को खोला जाना बाकी है।
उधर विद्युत बोर्ड भी अपने बंद पड़े बिजली ट्रांसफार्मर व बंद पड़ी बिजली की लाइनों को खोलने में जुट गया है। शुक्रवार सुबह तक जिला के 600 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े थे। इस कारण हजारों गांव वीरवार रात को अंधेरे में डूबे रहे। शुक्रवार शाम तक बोर्ड ने बंद पड़े बिजली ट्रांसफार्मरों में 350 को चालू कर लोगों को राहत पहुंचाई है।