चंबा विजिलेंस टीम ने राशन चोरी मामले में जांच तेज की, इन केंद्रों व कार्यालयों में दबिश दी

चंबा, ( विनोद ): चंबा विजिलेंस टीम ने सरकारी राशन चोरी मामले में जांच तेज कर दी है। सोमवार को चंबा की कई सहकारी सभा समितियों की दुकानों का रूख कर वहां सरकारी राशन की आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जानकारी जुटाई तो साथ ही चंबा जिला मुख्यालय में मौजूद FCI व सिविल सप्लाई के कार्यालयों में जाकर वहां इस मामले से संबन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया।

 

चंबा विजिलेंस टीम ने राशन चोरी मामले में जांच तेज की, इन केंद्रों व कार्यालयों में दबिश दी

राशन चोरी मामले में जांच प्रक्रिया को अंजाम देते विजिलेंस अधिकारी

 

सूत्रों की माने तो फिलहाल विजिलेंस विभाग ने अपनी जांच प्रक्रिया का केंद्र सिविल सप्लाई को ही रखा हुआ है। यही वजह है कि सोमवार को चंबा विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में एक टीम ने जहां सिविल सप्लाई के गोदाम व कार्यालय में जाकर सरकारी राशन सप्लाई से संबन्धित दस्तावेजों को खंगाला तो विभाग की दूसरी टीम ने एफसीआई के चंबा कार्यालय व गोदाम को रुख कर वहां दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।

 

 

ये भी पढ़ें: विजिलेंस ने सरकारी राशन से भरा ट्रक पकड़ा।

 

सूत्रों के अनुसार विजिलेंस विभाग इस मामले में ट्रक मालिक से भी पूछताछ करने का मन बनाए हुए है लेकिन वह अपने इस मामले से जुड़े सरकारी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया सहित इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल करना चाहता है ताकि इस मामले में जो लोग भी शामिल पाए जाते हैं वे तथ्यों के अभाव में कानूनी शिकंजे से खुद को छूड़ाने में कामयाब न हो पाए। इस पूरे मामले की जांच प्रक्रिया को विजिलेंस विभाग के एएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में अंजाम दिया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा का युवक चरस सहित धरा।

 

गौरतलब है कि गुप्ता सूचना मिलने पर चंबा विजिलेंस विभाग ने हाल ही में चंबा जिला मुख्यालय में बालू के पास मौजूद सिविल सप्लाई के गोदाम में छापा मारकर वहां एक ट्रक को 200 बैग सरकारी राशन सहित पकड़ा था तो साथ ही पंजाब के FCI गोदाम से चंबा के लिए लाई गई सरकारी चावल के 200 बैग बची रास्ते में ही बेचने का मामला पकड़ा था। इस मामले की तह तक जाने वह इसके मास्टर माईंड का पता लगाने में विजिलेंस विभाग जुट गई है।

 

जिला चंबा के समाचारों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।