चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में तेज बारिश से चंबा-तीसा रोड़ तहस-नहस हो गया। उपमंडल मुख्यालय भंजराडू का जिला मुख्यालय के सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया। बारिश से बरपे कहर के चलते वाहनों की आवाजाही नकरोड तक सीमित होकर रह गई है। बारिश कारण तीसा से नकरोड के बीच जगह-जगह बारिश से भूस्खलन होने से चट्टानें व मलबा मार्ग पर आ गिरा।
तीसा बस अड्डे के समीप मार्ग का पचास मीटर हिस्सा जमींदोज हो गया। नकरोड-थल्ली संपर्क मार्ग पर बारिश से नाले में उफान पर आने से बडी खाई बन गई। तीसा-1 पंचायत के कशवाड गांव नाले के तेज बहाव की चपेट में आने से गौशाला ढह गई। जानकारी के अनुसार इस कदर मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया कि तीसा से नकरोड तक पांच-छह जगह भूस्खलन होने से मलबा व चट्टानें मार्ग पर आ गिरी।
ये भी पढ़ें: चंबा में गाड़ी सहित अवैध शराब पकड़ी।
कशवाड गांव में नाले के तेज बहाव की आवाज सुनकर ग्रामीण नींद से जाग गए। राहत की बात यह रही कि इलाके में भारी बारिश के कारण जान व माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी मशीनों संग तीसा से नकरोड के बीच बारिश से हुए भूस्खलन से गिरे मलबे व चट्टानों को हटाने का काम आरंभ कर दिया। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि देर शाम तक नकरोड से आगे छोटे वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया जाएगा। उधर, पीडब्ल्यूडी तीसा के एक्सईन जोगिंदर शर्मा ने बताया कि इस तेज बारिश की वजह से 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।