×
10:51 am, Thursday, 3 April 2025

Chamba Rural Fest news: चम्बा में रूरल फेस्ट में पारंपरिक व्यंजनों के चटखारे लाने का मौका

आयोजित होने वाले चम्बा में रूरल फेस्ट के आयोजक बैठक के बाद।

Chamba Rural Fest news: चम्बा में रूरल फेस्ट 3 दिन आयोजित होगा। रूरल फेस्ट कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाें को 25 से 28 जनवरी तक चलो चंबा अभियान के तहत अंजाम दिया जाएगा।

चंबा, (विनोद): ग्रामीण उत्सव में लोगों को पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ पारंपरिक खेल गतिविधियों, प्रदर्शनी, सेल, म्यूजिक सहित ग्रामीण जीवन के बारे में करीब से जाने का मौका मिलेगा। नोट ओन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा व जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम का आगाज होगा। यह आयोजन स्वयं सहायता समूह चंबा री डिस्कवर्ड, गाब्दिका, हॉलिस्टिक हिमालय एफपीसी, ग्राम समिति चमीनू व युवक मंडल चढीयारा द्वारा मिलकर किया जा रहा है। 25 जनवरी को इंस्टा मीट व सस्टेनेबल जर्नी एवं टाइमलेस मेमोरी के साथ अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 27 को पारंपरिक खेल गतिविधियों का आयोजन होगा। जबकि 28 जनवरी को कवि सम्मेलन मेडिकल कैंप और समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एचटूओ आनंदम में ग्रामीण स्टॉल, रफी हाउस में पारंपरिक स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एचटूओ आनंदम सरवन वाटर मिल गुरुकुल में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

 

महिला समूह की ओर से एचटूओ आनंदम मे चम्बा री डिस्कवर की ओर से फूड फेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें पारंपरिक स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेगा । वहीं ग्रामीण जीवन को करीब से जानने के लिए लोगों को गांव में तीन टूर करवाए जाएंगे। मनुज शर्मा और राजीव मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि 25 से 28 जनवरी तक चमीनू में चलो चम्बा में ग्रामीण उत्सव में जुडकर जीवंत संस्कृति, पारंपरिक संगीत और स्थानीय स्वाद का अनुभव करें।

ये भी पढ़ें: चंबा के समलेऊ में जांच शिविर में चोकाने वाले आंकड़ें सामने आए।

क्या कहना है जिला पर्यटन विकास अधिकारी का
जिला पर्यटन  विकास अधिकारी राजीव मिश्रा जी ने बताया की ये प्रयास जो चमीणु के ग्रामीणों द्वारा काफी सराहनीय है बाकी गांव भी इसे देखे समझे व इससे प्रेरणा लेकर अपने गाँव मे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करे,यह हमारे चंबा को पर्यटन के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में विकसित करेगा।
ये भी पढ़ें: यहां सरकार के सामने महज 12 शिकायतें आई।

 

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba Rural Fest news: चम्बा में रूरल फेस्ट में पारंपरिक व्यंजनों के चटखारे लाने का मौका

Update Time : 11:57:53 pm, Tuesday, 23 January 2024

Chamba Rural Fest news: चम्बा में रूरल फेस्ट 3 दिन आयोजित होगा। रूरल फेस्ट कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाें को 25 से 28 जनवरी तक चलो चंबा अभियान के तहत अंजाम दिया जाएगा।

चंबा, (विनोद): ग्रामीण उत्सव में लोगों को पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ पारंपरिक खेल गतिविधियों, प्रदर्शनी, सेल, म्यूजिक सहित ग्रामीण जीवन के बारे में करीब से जाने का मौका मिलेगा। नोट ओन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा व जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम का आगाज होगा। यह आयोजन स्वयं सहायता समूह चंबा री डिस्कवर्ड, गाब्दिका, हॉलिस्टिक हिमालय एफपीसी, ग्राम समिति चमीनू व युवक मंडल चढीयारा द्वारा मिलकर किया जा रहा है। 25 जनवरी को इंस्टा मीट व सस्टेनेबल जर्नी एवं टाइमलेस मेमोरी के साथ अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 27 को पारंपरिक खेल गतिविधियों का आयोजन होगा। जबकि 28 जनवरी को कवि सम्मेलन मेडिकल कैंप और समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एचटूओ आनंदम में ग्रामीण स्टॉल, रफी हाउस में पारंपरिक स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एचटूओ आनंदम सरवन वाटर मिल गुरुकुल में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

 

महिला समूह की ओर से एचटूओ आनंदम मे चम्बा री डिस्कवर की ओर से फूड फेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें पारंपरिक स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेगा । वहीं ग्रामीण जीवन को करीब से जानने के लिए लोगों को गांव में तीन टूर करवाए जाएंगे। मनुज शर्मा और राजीव मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि 25 से 28 जनवरी तक चमीनू में चलो चम्बा में ग्रामीण उत्सव में जुडकर जीवंत संस्कृति, पारंपरिक संगीत और स्थानीय स्वाद का अनुभव करें।

ये भी पढ़ें: चंबा के समलेऊ में जांच शिविर में चोकाने वाले आंकड़ें सामने आए।

क्या कहना है जिला पर्यटन विकास अधिकारी का
जिला पर्यटन  विकास अधिकारी राजीव मिश्रा जी ने बताया की ये प्रयास जो चमीणु के ग्रामीणों द्वारा काफी सराहनीय है बाकी गांव भी इसे देखे समझे व इससे प्रेरणा लेकर अपने गाँव मे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करे,यह हमारे चंबा को पर्यटन के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में विकसित करेगा।
ये भी पढ़ें: यहां सरकार के सामने महज 12 शिकायतें आई।