Chamba News : सेवानिवृत पुलिसकर्मी आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर, महानिदेशक से लगाई गुहार 

Chamba retired police personnel

Chamba retired police personnel : हिमाचल पुलिस से सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों को इन दिनों भारी आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर है। इस वजह से वे अपना उपचार करवाने में खुद को असहाय पा रहे हैं। जिला चंबा मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों की बैठक(meeting) में यह खुलासा हुआ।

चंबा, ( विनोद ): पुलिस विभाग से सेवानिवृत जिला चंबा के पुलिस कर्मियों के संगठन की त्रैमासिक बैठक वीरवार को चंबा के होटल सिटी हार्ट में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड डीएसपी परस राम ने की। बैठक में सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक जर्म सिंह, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर(Inspector) बलदेव राम, हेमराज, जगदीश चंद, ओंकार सिंह, टेक चंद, दिवान चंद, अशोक व देसराज सहित अन्य मौजूद रहे।

बैठक में सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी वर्ग से संबंधित मांगों व समस्याओं पर चर्चा हुई। लंबे समय से लंबित पड़े मेडिकल(medical) बिल भुगतान नहीं होने पर सेवानिवृत(retired) पुलिस कर्मियों ने रोष जताया। उनका कहना था कि मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होने से सेवानिवृत कर्मचारियों को अपना उपचार करवाने में आर्थिक(Financial) तंगी झेलनी पड़ रही। ऐसे में इस मामले को पुलिस विभाग व एसपी(SP) चंबा के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें : गुप्तांग में छिपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने निकाल लिया।

बैठक में यह भी रोष जताया गया कि वर्ष 2016 के बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों में कुछ को लीव इनकैशमेंट(leave encashment) मिल गई है जबकि कई कर्मचारियों को 7 वर्ष बाद भी यह लाभ अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि इस प्रकार का भेदभाव किस वजह से किया गया है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इस वनरक्षक की कार्यशैली सवालों में घिरी।

 सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी संघ का कहना था कि वह पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक से यह आग्रह करता है कि जब भी कोई राजपत्रित पुलिस अधिकारी(police officer) थाना इंस्पेक्शन पर जाता है तो वह उस क्षेत्र के सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी की समस्याओं बारे भी जानकारी लेकर चर्चा करे। संघ का कहना है कि इससे अपराध नियंत्रण(crime control) में भी सेवानिवृत कर्मचारियों की सहायता प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें : हिमाचल के इस जिला में चंबा के तीन युवक धरे।