×
10:52 am, Thursday, 3 April 2025

चंबा के पेंशनर्स महासंघ ने सरकार से बकाया राशि भुगतान की मांग की

Chamba Retired employees demand 42 months outstanding

Chamba Retired employees demand : हिमाचल के पेंशनर्स ने सरकार से 42 महीनों का डीए का बकाया एरियर भुगतान की मांग की। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने बैठक कर यह मांग करी।  

चंबा, ( विनोद) : सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश इकाई चंबा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सेवानिवृत व सेवारत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष डा. डी.के.सोनी ने की। 

महासंघ ने कहा कि अभी तक जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2021 का संशोधित वेतनमान(revised pay scale) का बकाया देना भी बाकी है। उन्होंने कहा कि अपने ही खून-पसीने व हक की कमाई पाने के लिए हिमाचल के कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग का बार-बार गुहार लगानी पड़ रही है। हिमाचल सरकार इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करें ताकि हिमाचल के निराश कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ग को आर्थिक राहत मिले।

ये भी पढ़ें : जीरो बिल करने के चक्कर में यह कदम उठाया, पकड़े गए।


भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश की चंबा इकाई का कहना है कि अभी तक रिवाइज लीव इनकैशमेंट व ग्रेच्युटी का एरियर भी जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग को अपने आर्थिक(financial) लाभ का पाने के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच इन वर्गों को दिए जाने वाले आर्थिक लाभ((benefits) का भुगतान नहीं होने की वजह से यह वर्ग भारी मानसिक व आर्थिक परेशानी (financial crunch) के दौर से गुजर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें : अमीर बनने की चाहत ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

महासंघ ने इस बात पर भी रोष जताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश(CM Himachal Pradesh) ने बीते माह Medical बिलों के भुगतान(Payment) की घोषणा की थी लेकिन अफसोस की बात है कि नवंबर माह आधा बीतने को है लेकिन सीएम की घोषणा का कोई असर होता नहीं दिख रहा है जिस वजह से हिमाचल के सेवानिवृत व सेवारत कर्मचारियों के मेडिकल बिल लंबे समय से भुगतान को लंबित पड़े हुए है। 

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा के पेंशनर्स महासंघ ने सरकार से बकाया राशि भुगतान की मांग की

Update Time : 07:53:12 pm, Monday, 11 November 2024

Chamba Retired employees demand : हिमाचल के पेंशनर्स ने सरकार से 42 महीनों का डीए का बकाया एरियर भुगतान की मांग की। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने बैठक कर यह मांग करी।  

चंबा, ( विनोद) : सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश इकाई चंबा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सेवानिवृत व सेवारत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष डा. डी.के.सोनी ने की। 

महासंघ ने कहा कि अभी तक जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2021 का संशोधित वेतनमान(revised pay scale) का बकाया देना भी बाकी है। उन्होंने कहा कि अपने ही खून-पसीने व हक की कमाई पाने के लिए हिमाचल के कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग का बार-बार गुहार लगानी पड़ रही है। हिमाचल सरकार इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करें ताकि हिमाचल के निराश कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ग को आर्थिक राहत मिले।

ये भी पढ़ें : जीरो बिल करने के चक्कर में यह कदम उठाया, पकड़े गए।


भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश की चंबा इकाई का कहना है कि अभी तक रिवाइज लीव इनकैशमेंट व ग्रेच्युटी का एरियर भी जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग को अपने आर्थिक(financial) लाभ का पाने के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच इन वर्गों को दिए जाने वाले आर्थिक लाभ((benefits) का भुगतान नहीं होने की वजह से यह वर्ग भारी मानसिक व आर्थिक परेशानी (financial crunch) के दौर से गुजर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें : अमीर बनने की चाहत ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

महासंघ ने इस बात पर भी रोष जताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश(CM Himachal Pradesh) ने बीते माह Medical बिलों के भुगतान(Payment) की घोषणा की थी लेकिन अफसोस की बात है कि नवंबर माह आधा बीतने को है लेकिन सीएम की घोषणा का कोई असर होता नहीं दिख रहा है जिस वजह से हिमाचल के सेवानिवृत व सेवारत कर्मचारियों के मेडिकल बिल लंबे समय से भुगतान को लंबित पड़े हुए है।