Chamba News : लोनिवि मंडल चंबा की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख का जुर्माना लगाया, 2 को नोटिस जारी

Chamba PWD Big action

Chamba News : लोनिवि मंडल चंबा की बड़ी कार्रवाई से ठेकेदारों में हडकंप मचा गया है। PWD ने एक ठेकेदार पर 48 लाख का जुर्माना लगाया है तो साथ ही आवंटित कार्य रद्द करने की प्रक्रिया में जुट गया है। अन्य दो ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

चंबा, ( विनोद ): विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा ने कड़ा रुख अपनाया है। करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पौने आठ किलोमीटर परोथा-सारा सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने में एक वर्ष की देरी की है।

इसलिए Chamba PWD Big action में आई

अब तक संबंधित ठेकेदार महज 24 प्रतिशत कार्य ही पूरा कर पाया है जबकि इस कार्य को उसने फरवरी 2022 में पूरा करना था। इस बात को ध्यान में रखते हुए 48 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है तो साथ ही उसे आबंटित यह कार्य रद्द करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने को कमर कस ली है।

इसके अलावा विभाग ने दो अन्य ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। लोनिवि मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि लिंक रोड द्रबला के 2.800 किलोमीटर व लिंक रोड कुरैणा 2 किलोमीटर 200 मीटर भाग को बीते वर्ष दिसंबर माह तक पक्का किया जाना था लेकिन संबंधित ठेकेदार ऐसा नहीं कर पाए। यही वजह है कि अब इन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

ये भी पढ़ें: चंबा के गांव की बेटी ने कमाल किया।

निर्धारित समय के भीतर इन ठेकेदारों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया या उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाते हुए उन पर जुर्माना लगाएगा। अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि विकास कार्य के लिए अमल में लाई गई निविदा प्रक्रिया में शामिल नियमों व शर्तों को अमलीजामा न पहनाने वाले व विकास कार्यों को अंजाम देने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाए हुए है। इसी के चलते उपरोक्त तीन ठेकेदारों के खिलाफ यह कदम उठाया गया है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में hrtc की नई लंबी दूरी की बस सेवा शुरू।