Chamba News : मुगला में राशन की दुकान में पुलिस दबिश, नशीले पदार्थ बरामद

Chamba Police seized

Chamba Police seized : जिला चंबा में प्रतिबंधित गुटखा व खैनी की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। जिला मुख्यालय के साथ लगते बाजार में मौजूद राशन की दुकान पर पुलिस दबिश में ये प्रतिबन्धित तंबाकू निर्मित पकडे़ गए।

चंबा, ( विनोद ): जानकारी के अनुसार नगर परिषद चंबा के दायरे में आने वाले मोहल्ला मुगला में पुलिस गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस ने वहां मौजूद एक राशन की दुकान की शक के आधार पर तलाशी ली तो दुकान में बिक्री के लिए रखे प्रतिबन्धित(banned) तंबाकू(Tobacco) निर्मित पदार्थ बरामद किए। पुलिस तलाशी(search) के दौरान दुकान से गुटखा व खैनी सहित अन्य तंबाकू युक्त उत्पाद बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया तो साथ ही दुकानदार को लताड़ा।

बताया जाता है कि तंबाकू निर्मित उपरोक्त पदार्थों की बिक्री बंद होने की वजह से उक्त दुकानदार न सिर्फ धड़ल्ले से इन प्रतिबंधित नशीले पदार्थ(narcotics) को बेच रहा था बल्कि उनके ऊंचे दामों के बेच कर मोटी कमाई भी कर रहा था। इस प्रतिबन्धित उत्पाद(products) का आसानी से मिलने की वजह से इलाके की युवा पीढ़ी इनकी लत में पड़ रही थी तो वहीं इनका प्रचलन भी बढ़ रहा था।

ये भी पढ़ें : चंबा में अब इनकी तस्करी होने लगी।

पुलिस की दबिश और उसकी सफलता के चलते अब इस धंधे पर लगाम करने की उम्मीद जगी है। लोग पुलिस की मुस्तैदी और कार्रवाई को लेकर तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि पहले की युवा पीढ़ी चिट्टा(Chitta) जैसे जानलेवा नशे के जाल में फंसती जा रही है, अब प्रतिबन्धित तंबाकू पदार्थ भी इस तरह से सफलतापूर्वक दुकानों में मिलने शुरू हो जाएंगे तो युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से कैसे बचाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : इस तस्करी के चंबा से चीन के तार जुड़े।

ऐसे में पुलिस ही अभिभावकों की आखिरी उम्मीद(hope) है और पुलिस की इस प्रकार की सक्रियता उनमें नई उम्मीद जगाती है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राशन की दुकान से पकड़े प्रतिबंधित तंबाकू निर्मित पदार्थों को पकड़ा गया और और संबंधित दुकानदार के खिलाफ कोटपा(COTPA) के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।  

ये भी पढ़ें : दुकान में छिपा रखी थी, छापामारी में बरामद हुई।