Chamba Police nab Youth : हिमाचल के जिला चंबा में अमृतसर(Amritsar) का युवक चिट्टा के साथ धरा गया। पुलिस ने एनडीपीएस(ndps) एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा में अमृतसर निवासी युवक के कब्जे से 13.6 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। पुलिस थाना डलहौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार हिमाचल(Himachal) प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क(task) फोर्स(Force) कांगड़ा व डल्हौजी पुलिस को सूचना मिली थी कि डल्हौजी छावनी(cantonment) रेन शैल्टर में एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लिए बैठा हुआ है। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और उसने उक्त स्थान का रुख किया तो वहां एक व्यक्ति बैठा हुआ पाया।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो वह संदिग्ध हरकतों को अंजाम देने लगा। शंका होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 13.6 ग्राम चिट्टा(chitta) बरामद हुआ। पुलिस(police) पूछताछ में आरोपी की पहचान विशाल सिंह पुत्र रशपाल सिंह गांव डाकखाना गुडवाली तहसील तरनतारन(TarnTaran) जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें : दर्जी के बेटे ने मेरिट में चौथा स्थान पाया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी(dalhousie) में एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत(Court) ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा। हिमाचल पुलिस को लगातार नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में सफलता मिल रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस की मुस्तैदी के चलते नशा तस्करी के मामले दर्ज हो रहें हैं।
ये भी पढ़ें : बगढ़ार के लोगों काे क्या इस बार मिलेगी यह सुविधा।