खजियार में चंबा पुलिस ने की यह बेहतरीन व्यवस्था

खजियार के चप्पे-चप्पे पर थाना प्रभारी चंबा की अगुवाई में पुलिस की पैनी नजर

चंबा, 4 जुलाई (विनोद): मैदानी इलाकों में कड़ाके की गर्मी पड़ने व कोविड के नियमों में छूट मिलने के साथ ही सैलानियों पहाड़ों में सैलानियों की बाढ़ सी आ गई है। इस वजह से हिमाचल के कई पर्यटन स्थलों की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावी हुई है लेकिन चंबा के पर्यटन स्थल खजियार में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है।
इसकी वजह यह है कि चंबा पुलिस ने इस स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। यही नहीं खजियार में जगह-जगह महिला व पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है। रविवार को यह व्यवस्था देखने को मिली।
ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि खजियार के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस ने खजियार में अपना ड्रोन छोड़ रखा था। इस व्यवस्था पर स्वयं सदर पुलिस थाना प्रभारी शकनी कपूर भी औचक निरीक्षण के रूप में निगरानी रखे हुए है।
रविवार को खजियार में हजारों सैलानियों की मौजूदगी के चलते वाहनों की बाढ़ सी देखने को मिली। इस स्थिति का सामना करने के लिए उसने स्वंय को पहले ही तैयार कर लिया था। इसी का सुखद परिणाम देखने को मिला।
यातायात व्यवस्था के साथ-साथ यहां कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह आधुनिक तकनीक प्रयोग में लाई गई। जहां पर भी चंद पलों के लिए यातायात व्यवस्था पर ब्रेक लगती तो ड्रोन के माध्यम से उस पर नजर पड़ते ही उक्त क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मी को वायरलैस के माध्यम से निर्देश दिए जा रहें थे जिस वजह से चंद पलों में ही यह जाम खत्म होता देखा गया।
इस पर्यटन स्थल पर लोग किसी प्रकार की अपराधी गतिविधि या फिर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधि को अंजाम तो नहीं दे रहें हैं इस पर भी पुलिस इस तकनीक के माध्यम से पैनी नजर बनाए हुए थी।
यह पहला अवसर है जब खजियार में आने वाले सैलानियों को यातायात जाम जैसी परेशानी का हरगिज सामना नहीं करना पड़ा। यह भी अपने आप में पहला मौका है जब सदर थाना प्रभारी चंबा खुद खजियार पहुंच कर इस सारी व्यवस्था का जायजा लेने के साथ स्वयं ड्रोन की कमान खुद संभाले हुए रहे।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि पुलिस की इस मुस्तैदी व व्यवस्था चंबा जिला के पर्यटन व्यवस्थाएं के लिए शुभ संकते है। क्योंकि अक्सर सैलानी यातायात जाम से परेशान होते हैं लेकिन जब जाम न लगने के अनुभव के साथ वे अपने घरों को लौटेंगे तो इसका जिक्र जरुर अपने जानने वालों के साथ करेंगे।
जिससे पर्यटन व्यवसाएं में और बढ़ौतरी होगी। यही नहीं इस प्रकार की व्यवस्था हिमाचल पुलिस की छवि में और निखार लाएगी।
सदर पुलिस थाना चंबा के दायरे में आने वाले पर्यटन स्थल खजियार में छुट्टियों के दिनों में व गर्मियों के मौसम में सैलानियों की भारी मौजदूगी दर्ज होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए खजियार में कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई।
शकीनी कपूर प्रभारी सदर पुलिस थाना चंबा

ये भी पढ़ें-: आई थी चंबा में पढ़ाई करने दे दिया इस काम को अंजाम। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *