×
2:59 am, Friday, 4 April 2025

Chamba news : उप तहसील धरवाला का एक व्यक्ति 410 ग्राम चरस सहित पकड़ा,NDPS का मामला दर्ज

Chamba Police Action : पुलिस थाना चंबा में NDPS का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 410 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को पठानकोट-चंबा एनएच पर सरू में धरा(arrest)। आरोपी उप तहसील धरवाला का रहने वाला।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में नशा तस्करी का मामला उस वक्त दर्ज किया गया जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम पठानकोट-चंबा एनएच(Pathankot-Chamba NH) पर पेट्रोलिंग(Patrolling) कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की निगाह डाइट सरू के पास रेन शेल्टर में बस के इंतजार में बैठे एक व्यक्ति पर पड़ी।

Chamba Police Action
410 ग्राम चरस सहित पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी

पुलिस टीम ने उसके पास जाकर पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने संदिग्ध(Suspicious ) हरकतों को अंजाम दिया जिसे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने आरोपी की तलाशी(Search) ली तो उसके कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में ndps act के तहत मामला दर्ज कर हिरासत(Custody) में ले लिया।

Chamba Police Action
पकड़ी गई 410 ग्राम चरस

यह भी पढ़ें : डलहौजी पुलिस ने शिकंजा कसा, 13 लाख वसूले।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी(superintendent of police) चंबा अभिषेक यादव नेे बताया कि आरोपी पहचान मनसा राम निवासी गांव अगाहर पोस्ट आफिस खुंदेल उप तहसील धरवाला के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ मेंं जुटी हुई है। बुधवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  जिला चंबा में दुखद घटना घटी, युवक की जान गई।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba news : उप तहसील धरवाला का एक व्यक्ति 410 ग्राम चरस सहित पकड़ा,NDPS का मामला दर्ज

Update Time : 09:44:41 am, Wednesday, 6 March 2024

Chamba Police Action : पुलिस थाना चंबा में NDPS का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 410 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को पठानकोट-चंबा एनएच पर सरू में धरा(arrest)। आरोपी उप तहसील धरवाला का रहने वाला।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में नशा तस्करी का मामला उस वक्त दर्ज किया गया जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम पठानकोट-चंबा एनएच(Pathankot-Chamba NH) पर पेट्रोलिंग(Patrolling) कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की निगाह डाइट सरू के पास रेन शेल्टर में बस के इंतजार में बैठे एक व्यक्ति पर पड़ी।

Chamba Police Action
410 ग्राम चरस सहित पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी

पुलिस टीम ने उसके पास जाकर पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने संदिग्ध(Suspicious ) हरकतों को अंजाम दिया जिसे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने आरोपी की तलाशी(Search) ली तो उसके कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में ndps act के तहत मामला दर्ज कर हिरासत(Custody) में ले लिया।

Chamba Police Action
पकड़ी गई 410 ग्राम चरस

यह भी पढ़ें : डलहौजी पुलिस ने शिकंजा कसा, 13 लाख वसूले।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी(superintendent of police) चंबा अभिषेक यादव नेे बताया कि आरोपी पहचान मनसा राम निवासी गांव अगाहर पोस्ट आफिस खुंदेल उप तहसील धरवाला के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ मेंं जुटी हुई है। बुधवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  जिला चंबा में दुखद घटना घटी, युवक की जान गई।