CM ने चंबा के अधिकारियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई, अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

चंबा, ( विनोद ): वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नशे के विरुद्ध संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस उपायुक्त कार्यालय परिसर के एनआईसी भवन में मनाया गया।

 

जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि वर्तमान समय में नशा एक गंभीर समस्या बनती जा रही है इसके उन्मूलन के लिए हम सबको एकजुट होना जरूरी है।

 

उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक नागरिक नशे के खिलाफ उठ खड़ा हो जाए तो इस जड़ से उखाड़ने में कायमयाबी हासिल होगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए नशे का विरोध करना चाहिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को नशे के विरुद्ध सप्ताह भर (19 से 26 जून) तक की गई गतिविधियों हेतु पुरस्कार वितरित किए।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के कृषि मंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

 

उपायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को एकजुट होकर जिला चंबा को नशा मुक्त जिला बनाने हेतु नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाएं रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर 19 से 25 जून तक आयोजित किए गए नशा विरोधी अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

ये भी पढ़ें: आषाढ़ मेला के चंद्र कुमार व आशा कुमारी झूमे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *