Chamba News Update : चंबा का वज्रेश्वरी मंदिर शारदीय नवरात्रि 2024 में धूमधाम से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। भजन कीर्तन व भंडारा आयोजित किया जाएगा। आयोजन कमेटी ने रविवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार की।
चंबा, ( विनोद ): चंबा शहर के मोहल्ला रामगढ़ में मौजूद ऐतिहासिक वज्रेश्वरी मंदिर में हर वर्ष की भांति अबकी बार भी भंडारा आयोजन समिति भजन कीर्तन के साथ भंडारा आयोजन करेगा। रविवार को कमेटी अध्यक्ष गरगेश कालिया की अगुवाई में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व सदस्यों ने विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि 6 अक्तूबर रविवार को यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह के समय विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन कार्यक्रम आयोजित होगा। हवन की पूर्णाहुति के बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा जिसमें भजन मंडली महामाई का गुणगान करेगी।
गरगेश कालिया ने बताया कि बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बीते करीब 10 वर्षों से कमेटी हर वर्ष शारदीय नवरात्र के दौरान यह कार्यक्रम आयोजित करती है। उन्होंने कहा कि बेहद हर्ष की बात है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपना सहयोग देते है।
ये भी पढ़ें : चंबा के लोगों का दर्द समझा, इसलिए यह कदम उठाया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू धर्म को मानने वाले को साल भर शारदीय नवरात्रों को ब्रेसब्री से इंतजार रहता है। इसकी वजह यह है कि मां के भक्त पूरे नौ दिन महामाई का गुणगान करते है तो साथ ही हर तरफ धार्मिक माहौल होने की वजह से प्रत्येक सनातन धर्म को मानने वाला इस मौके पर खुद को पूरी तरह से मां की सेवा में समर्पित किए रहता है। उन्होंने कहा कि इस भक्ति भावना में कमेटी रंग कर इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करती है। बैठक में लाल सिंह धामी, मनोज ठाकुर, प्रकाश शर्मा, कमलेश शेखरी, लाल चंद, देवेंद्र शर्मा,रमन नैयर, अमित शर्मा,विशाल शर्मा,उमेश भारद्वाज व विनोद कुमार आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : चंबा के लोग इस सुविधा से भी वंचित हुए।