×
10:40 am, Wednesday, 2 April 2025

Shimla Annual Plan 2024-25 : जिला चंबा के 4 विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई

शिमला में विधायक प्राथमिकता बैठक में शामिल चंबा के mla

Shimla Annual Plan 2024-25 : शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में जिला चंबा के 4 विधायकाें ने अपनी प्राथिकताएं गिनाई। cm से जो मांगा अगर वे सब मिल जाए तो जिला चंबा की तस्वीर व तकदीर बदल जाए।

शिमला,( ब्यूरो ): चम्बा विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा-चुवाड़ी सुरंग बनाने का मांग की। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के लिए 165 करोड़ रुपये तथा चंबा में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये प्रदान करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चंबा शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया।

चुराह विधायक की प्राथमिकताएं   
चुराह विधायक डॉ हंसराज ने शिमला में आबादी का दबाव कम करने के लिए कुछ विभागों के कार्यालय प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने चुराह क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं के कारण विस्थापित घराट मालिकों का पुनर्वास करने तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्थाई नौकरी प्रदान करने की मांग की।
भरमौर विधायक की प्राथमिकताएं   
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने क्षेत्र में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने तथा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का आयोजन जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक होता है, जिसे आगे पांच दिन और बढ़ाया जाना चाहिए ताकि इससे स्थानीय निवासियों को भी रोजगार मिल सके। उन्होंने भरमौर में वूल फेडरेशन का कार्यालय खोलने की भी मांग की।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इस दिन नौकरी मिलेगी।
Shimla Annual Plan
बैठक में मौजूद जिला चंबा के विधायक
 डलहौजी विधायक की प्राथमिकताएं   
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी.एस. ठाकुर ने अपने चुनाव क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पद भरने की मांग की। उन्होंने पेयजल योजनाओं की मरम्मत के लिए धन मुहैया कराने, सलूणी से टांडा के लिए बस सेवा आरंभ करने तथा डलहौजी में नया बस अड्डा बनाने की मांग की।

ये भी पढ़ें: राजस्व मामले निपटाने का मौका।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Shimla Annual Plan 2024-25 : जिला चंबा के 4 विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई

Update Time : 08:11:38 pm, Monday, 29 January 2024

Shimla Annual Plan 2024-25 : शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में जिला चंबा के 4 विधायकाें ने अपनी प्राथिकताएं गिनाई। cm से जो मांगा अगर वे सब मिल जाए तो जिला चंबा की तस्वीर व तकदीर बदल जाए।

शिमला,( ब्यूरो ): चम्बा विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा-चुवाड़ी सुरंग बनाने का मांग की। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के लिए 165 करोड़ रुपये तथा चंबा में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये प्रदान करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चंबा शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया।

चुराह विधायक की प्राथमिकताएं   
चुराह विधायक डॉ हंसराज ने शिमला में आबादी का दबाव कम करने के लिए कुछ विभागों के कार्यालय प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने चुराह क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं के कारण विस्थापित घराट मालिकों का पुनर्वास करने तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्थाई नौकरी प्रदान करने की मांग की।
भरमौर विधायक की प्राथमिकताएं   
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने क्षेत्र में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने तथा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का आयोजन जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक होता है, जिसे आगे पांच दिन और बढ़ाया जाना चाहिए ताकि इससे स्थानीय निवासियों को भी रोजगार मिल सके। उन्होंने भरमौर में वूल फेडरेशन का कार्यालय खोलने की भी मांग की।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इस दिन नौकरी मिलेगी।
Shimla Annual Plan
बैठक में मौजूद जिला चंबा के विधायक
 डलहौजी विधायक की प्राथमिकताएं   
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी.एस. ठाकुर ने अपने चुनाव क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पद भरने की मांग की। उन्होंने पेयजल योजनाओं की मरम्मत के लिए धन मुहैया कराने, सलूणी से टांडा के लिए बस सेवा आरंभ करने तथा डलहौजी में नया बस अड्डा बनाने की मांग की।

ये भी पढ़ें: राजस्व मामले निपटाने का मौका।