×
9:19 pm, Monday, 31 March 2025
आऊटसोर्स पर यह पद भरने की मांग

Chamba News : चंबा MLA नीरज नैयर ने सीएम के सामने सच्चाई बयां की

Chamba MLA Neeraj Nayyar

MLA exposed the truth : चंबा विधायक नीरज नैयर ने मेडिकल कॉलेज चंबा का मामला हिमाचल बजट सत्र 2025 में प्रभावी ढंग से उठाया। कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

 

चंबा, ( विनोद ): चंबा विधायक नीरज नैयर ने मेडिकल कॉलेज चंबा में डाक्टरों व एंबुलेंस चालकों की कमी को प्रमुखता से उठाकर मुख्यमंत्री से शीघ्र इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

चंबा विधायक नीरज नैयर संबोधित करते

कांग्रेस विधायक नीरज नैयर ने चालू बजट सत्र  के जीरो ऑवर में इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाते हुए मुख्यमंत्री से चंबा मेडिकल कॉलेज चंबा में एंबुलैंस चालकों के 15 पदों में 9 रिक्त पड़ें है। रिक्त पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरने की मांग की।

 

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी व विभिन्न संस्थाओं द्वारा डोनेट की गई एंबुलेंस हैं लेकिन उन्हें चलाने के लिए चालक नहीं है। वजह यह है कि चंबा मेडिकल कॉलेज में तैनात एंबुलेंस चालक सेवानिवृत तो हुए लेकिन उनके स्थान पर नये चालकों की नियुक्ति या भर्ती नहीं हुई।

Chamba News

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक का मास्टर स्ट्रोक।

 

जिस वजह से एक-एक करके सभी रोगी वाहन खड़े होते चलते गए। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज चंबा के पास महज दो ही ऐसे रोगी वाहन 108 एंबुलैंस के रूप में मौजूद हैं जिनके माध्यम से मेडिकल कॉलेज चंबा से रेफर होने वाले रोगी को टांडा ले जाया जाता है।

 

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक नीरज नैयर के कड़े तेवर। 

लगभग हर दिन मेडिकल कॉलेज चंबा से आधा दर्जन से अधिक रोगी आपात स्थिति में उपचार के लिए रेफर किए जाते है, लेकिन एंबुलैंस सेवा नहीं मिलने की वजह से रोगी व उनके तामिरदारों को भारी मानसिक व आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

About Author Information

vinod Kumar

आऊटसोर्स पर यह पद भरने की मांग

Chamba News : चंबा MLA नीरज नैयर ने सीएम के सामने सच्चाई बयां की

Update Time : 07:54:42 pm, Thursday, 27 March 2025

MLA exposed the truth : चंबा विधायक नीरज नैयर ने मेडिकल कॉलेज चंबा का मामला हिमाचल बजट सत्र 2025 में प्रभावी ढंग से उठाया। कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

 

चंबा, ( विनोद ): चंबा विधायक नीरज नैयर ने मेडिकल कॉलेज चंबा में डाक्टरों व एंबुलेंस चालकों की कमी को प्रमुखता से उठाकर मुख्यमंत्री से शीघ्र इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

चंबा विधायक नीरज नैयर संबोधित करते

कांग्रेस विधायक नीरज नैयर ने चालू बजट सत्र  के जीरो ऑवर में इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाते हुए मुख्यमंत्री से चंबा मेडिकल कॉलेज चंबा में एंबुलैंस चालकों के 15 पदों में 9 रिक्त पड़ें है। रिक्त पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरने की मांग की।

 

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी व विभिन्न संस्थाओं द्वारा डोनेट की गई एंबुलेंस हैं लेकिन उन्हें चलाने के लिए चालक नहीं है। वजह यह है कि चंबा मेडिकल कॉलेज में तैनात एंबुलेंस चालक सेवानिवृत तो हुए लेकिन उनके स्थान पर नये चालकों की नियुक्ति या भर्ती नहीं हुई।

Chamba News

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक का मास्टर स्ट्रोक।

 

जिस वजह से एक-एक करके सभी रोगी वाहन खड़े होते चलते गए। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज चंबा के पास महज दो ही ऐसे रोगी वाहन 108 एंबुलैंस के रूप में मौजूद हैं जिनके माध्यम से मेडिकल कॉलेज चंबा से रेफर होने वाले रोगी को टांडा ले जाया जाता है।

 

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक नीरज नैयर के कड़े तेवर। 

लगभग हर दिन मेडिकल कॉलेज चंबा से आधा दर्जन से अधिक रोगी आपात स्थिति में उपचार के लिए रेफर किए जाते है, लेकिन एंबुलैंस सेवा नहीं मिलने की वजह से रोगी व उनके तामिरदारों को भारी मानसिक व आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।