×
2:57 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : चंबा में शराब ठेके दोबारा नीलाम होंगे, आबकारी विभाग इस दिन देगा इसे अंजाम

प्रतीकात्मक

Chamba liquor bid : जिला चंबा में शराब के ठेकों की नीलामी दोबारा होगी। आबकारी विभाग अब नया फार्मूला से ठेकेदारों को आकर्षित करने का प्रयास कर सकता है।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में शराब ठेकों की बोली प्रक्रिया के असफल रहने के बाद आबकारी विभाग सोमवार यानी 11 मार्च को दोबार नीलाम करेगा। अतिरिक्त राज्य कर और उत्पाद शुल्क(Excise duty) आयुक्त डा. राजीव डोगरा ने इस बात की पुष्टि की।

Chamba liquor bid

बीते वीरवार को चंबा के 139 शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में सिर्फ 30 ठेके की नीलाम हुए थे। 11 यूनिट में महज 2 ही नीलाम होने की वजह से यह प्रक्रिया पूरी तरह से सफल नहीं हुई। ऐसे में शेष 9 यूनिट की नीलामी को फिर से अंजाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के समक्ष अब यह चुनौती।

सूत्रों की माने तो इस बोली प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सरकार जिला की सभी 11 यूनिटों को मिलाकर एक ही ठेकेदार को पूरा जिला देने का निर्णय ले सकती है। हिमाचल सरकार(Himachal Government) को यह निर्णय इसलिए लेना पड़ सकता है क्योंकि जिला चंबा से उसने अबकी बार शराब(liquor) ठेका नीलामी(auction) के माध्यम से जो राजस्व(Revenue) जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है वह हासिल हो सके।

ये भी पढ़ें: अर्से बाद किसी डीसी ने यहां का रूख किया।

बीते वर्ष जिला चंबा के शराब ठेकों की नीलामी(auction) कर सरकार ने 108 करोड़ 84 लाख 11 हजार 435 की कमाई की थी लेकिन इस बार अब तक महज दो यूनिट बेचने के रूप में 19 करोड़ 3 लाख 35 हजार रुपए की जुटाए जा सके है। ऐसे में सरकार सोमवार को पूरे जिला को एक ही यूनिट का रूप देकर बेच सकती है।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : चंबा में शराब ठेके दोबारा नीलाम होंगे, आबकारी विभाग इस दिन देगा इसे अंजाम

Update Time : 10:44:59 am, Sunday, 10 March 2024

Chamba liquor bid : जिला चंबा में शराब के ठेकों की नीलामी दोबारा होगी। आबकारी विभाग अब नया फार्मूला से ठेकेदारों को आकर्षित करने का प्रयास कर सकता है।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में शराब ठेकों की बोली प्रक्रिया के असफल रहने के बाद आबकारी विभाग सोमवार यानी 11 मार्च को दोबार नीलाम करेगा। अतिरिक्त राज्य कर और उत्पाद शुल्क(Excise duty) आयुक्त डा. राजीव डोगरा ने इस बात की पुष्टि की।

Chamba liquor bid

बीते वीरवार को चंबा के 139 शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में सिर्फ 30 ठेके की नीलाम हुए थे। 11 यूनिट में महज 2 ही नीलाम होने की वजह से यह प्रक्रिया पूरी तरह से सफल नहीं हुई। ऐसे में शेष 9 यूनिट की नीलामी को फिर से अंजाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के समक्ष अब यह चुनौती।

सूत्रों की माने तो इस बोली प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सरकार जिला की सभी 11 यूनिटों को मिलाकर एक ही ठेकेदार को पूरा जिला देने का निर्णय ले सकती है। हिमाचल सरकार(Himachal Government) को यह निर्णय इसलिए लेना पड़ सकता है क्योंकि जिला चंबा से उसने अबकी बार शराब(liquor) ठेका नीलामी(auction) के माध्यम से जो राजस्व(Revenue) जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है वह हासिल हो सके।

ये भी पढ़ें: अर्से बाद किसी डीसी ने यहां का रूख किया।

बीते वर्ष जिला चंबा के शराब ठेकों की नीलामी(auction) कर सरकार ने 108 करोड़ 84 लाख 11 हजार 435 की कमाई की थी लेकिन इस बार अब तक महज दो यूनिट बेचने के रूप में 19 करोड़ 3 लाख 35 हजार रुपए की जुटाए जा सके है। ऐसे में सरकार सोमवार को पूरे जिला को एक ही यूनिट का रूप देकर बेच सकती है।

ये भी पढ़ें: 12वीं पास के पास नौकरी का सुनहरा मौका