Chamba Heli Taxi : जल्द जिला चंबा हेली टैक्सी सेवा से जुड़ जाएगा जिससे चंबा को नई पहचान मिलेगी। चंबा विधायक नीरज नैयर ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के वार्षिक समारोह में यह बात कही।
चंबा, ( विनोद ): चंबा में हेली टैक्सी सेवा(Heli Taxi Service) शुरू होने से न सिर्फ जिला चंबा के लोगों को आधुनिक आवाजाही की सुविधा प्राप्त होगी बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ पहुंचेगा।
सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बेहतर समाज का निर्णय होता है और इस बात को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
चंबा विधायक ने अपनी पत्नी भारती नैयर संग राजकीय बॉय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि चंबा को विकास के मार्ग पर तेजी के साथ आगे लाया जाए।
ये भी पढ़ें: अब सरकार का कुछ छिपा नहीं रहेगा, बस यहां करना होगा क्लिक।