Chamba Health News : 26 वर्षों से किराये के भवन में आयुष डिस्पेंसरी हमल चल रही। 6 वर्ष से विभाग के नाम भूमि मौजूद है लेकिन बजट उपलब्ध नहीं होने के कारण भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
चंबा, ( विनोद ) : चुराह विधानसभा के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत हमल में लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए वर्ष 1998 में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोली गई।
आयुष विभाग ने इस डिस्पेंसरी को किराये के मकान में खोला। उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द इस डिस्पेंसरी को अपना भवन नसीब होगा और लोगों को बेहतर आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
जिला शिकायत निवारण समिति के पूर्व सदस्य ध्यान सिंह ने कहा कि आयुष विभाग की अपनी भूमि का न होना इस कार्य में बाधा बनी रही। स्थानीय लोगों के प्रयासों से विभाग को करीब 6 वर्ष पूर्व 5 बिस्वा सरकारी भूमि को आयुष विभाग के नाम स्थानांतरित करने में सफलता हासिल हुई।
उन्होंने कहा कि लोगों में उम्मीद जगी कि अब तो सरकार इस डिस्पेंसरी का भवन बनाने की दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाएगी, लेकिन अब तक लोगों की उम्मीदें अधूरी पड़ी है। इतना जरूर है कि इस आयुष डिस्पेंसरी के लिए टोकन मनी के तौर पर विभाग के पास महज 5 लाख रुपए ही मौजूद है, जबकि इसके लिए 75 लाख रुपए खर्च होंगे।
लोक निर्माण विभाग की मानें तो जब तक आयुष विभाग कुल बजट का 50 प्रतिशत पैसा विभाग के पास जमा नहीं करवाया जाता तब तक भवन निर्माण कार्य को अंजाम देने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि अभी तक यह इस डिस्पेंसरी किराये के भवन में चल रही है।
जिला आयुष अधिकारी चंबा किरण शर्मा का कहना है कि इस डिस्पेंसरी के लिए अभी तक टोकन मनी ही मौजूद है। इस मामले बारे सरकार को जानकारी भेजी गई है, उम्मीद है कि जल्द ही इस कार्य हेतु सरकार बजट जारी करेगी और इस डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू होगा।