×
2:09 am, Friday, 4 April 2025

Health News : चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान को सील किया

Chamba health department take Big action

Chamba health department take Big action: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सरोल पंचायत में मौजूद एक दवा की दुकान को विभाग ने सील कर दिया है। दवा निरीक्षक ने यह कार्यवाही अमल में लाई है।

चंबा, ( विनोद ): सरोल पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की क्यूंकि दवा की दुकान में दुकानदार नारकोटिक्स पदार्थों का रिकॉर्ड नहीं रख रहा था। जबकि इसे बेचने से पहले इसका पूरा रिकॉर्ड रखना पड़ता है। रिकॉर्ड इस बात की जानकारी रखनी पड़ती है कि दुकानदार के पास कुल कितने नारकोटिक्स पदार्थ थे और बिके बैचे। इस रिकॉर्ड की कमी की वजह से यह कार्यवाही अमल में लाई।

जानकारी के अनुसार सरोल में दवा निरीक्षक(drug inspector) दवाइयों की गुणवत्ता जांचने को निरीक्षण करने पहुंचा। वहां मौजूद एक दुकान में निरीक्षण करने पर नारकोटिक्स का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया। विभाग ने संबन्धित दुकानदार को इस बारे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

इस बारे में पता चलने पर लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण(Surprise inspection) होते रहने चाहिए ताकि जो दवा विक्रेता नियमों की अवहेलना करते है उनके खिलाफ शिकंजा कसे। गौरतलब है कि इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग चुराह व भरमौर में ऐसी दुकानों के खिलाफ इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई कर चुका है जो बिना लाइसेंस(License) के चल रही थी।

ये भी पढ़ें : मिंजर मेला के लिए सिंगर ऑडिशन में अब तक इतनों ने भाग लिया।

क्या कहते है असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर

असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जो भी दवा विक्रेता ऐसी कोताही या फिर लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला की अन्य दवा दुकानों में भी नारकोटिक्स पदार्थों की बिक्री के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें : भरमौर उपमंडल में कार रावी में समाई, एक ने जान गवाई।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Health News : चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान को सील किया

Update Time : 11:04:26 pm, Tuesday, 23 July 2024

Chamba health department take Big action: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सरोल पंचायत में मौजूद एक दवा की दुकान को विभाग ने सील कर दिया है। दवा निरीक्षक ने यह कार्यवाही अमल में लाई है।

चंबा, ( विनोद ): सरोल पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की क्यूंकि दवा की दुकान में दुकानदार नारकोटिक्स पदार्थों का रिकॉर्ड नहीं रख रहा था। जबकि इसे बेचने से पहले इसका पूरा रिकॉर्ड रखना पड़ता है। रिकॉर्ड इस बात की जानकारी रखनी पड़ती है कि दुकानदार के पास कुल कितने नारकोटिक्स पदार्थ थे और बिके बैचे। इस रिकॉर्ड की कमी की वजह से यह कार्यवाही अमल में लाई।

जानकारी के अनुसार सरोल में दवा निरीक्षक(drug inspector) दवाइयों की गुणवत्ता जांचने को निरीक्षण करने पहुंचा। वहां मौजूद एक दुकान में निरीक्षण करने पर नारकोटिक्स का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया। विभाग ने संबन्धित दुकानदार को इस बारे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

इस बारे में पता चलने पर लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण(Surprise inspection) होते रहने चाहिए ताकि जो दवा विक्रेता नियमों की अवहेलना करते है उनके खिलाफ शिकंजा कसे। गौरतलब है कि इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग चुराह व भरमौर में ऐसी दुकानों के खिलाफ इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई कर चुका है जो बिना लाइसेंस(License) के चल रही थी।

ये भी पढ़ें : मिंजर मेला के लिए सिंगर ऑडिशन में अब तक इतनों ने भाग लिया।

क्या कहते है असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर

असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जो भी दवा विक्रेता ऐसी कोताही या फिर लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला की अन्य दवा दुकानों में भी नारकोटिक्स पदार्थों की बिक्री के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें : भरमौर उपमंडल में कार रावी में समाई, एक ने जान गवाई।