horrific step : हिमाचल के जिला चंबा की लड़की ने खौफनाक कदम उठाया, आत्महत्या को उस वक्त घर में अंजाम दिया जब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा में एक दर्दनाक घटना उस वक्त दर्ज हुई जब विकासखंड सलूणी की भसुआ गांव की एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया। आत्महत्या की वजह का पता लगाने में पुलिस प्रयासरत है।
जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना उस वक्त सामने आई जब भसुआ गांव का बलदेव जो दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है काम को घर से बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी जंगल में लकड़ियां लेने को गई हुई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह घर लौटी तो उसने जैसे ही घर का दरवाजा खोला को अपनी बेटी को फंदे पर झूलता हुआ पाया।
उसके मुख से चीख निकल गई जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग अनहोनी होने की आशंका के साथ दौड़े चले आए। उन्होंने भी जब घर के भीतर 18 वर्षीय लड़की को छत से फंदा लगाए देखा। उन्होंने उसे तुरंत फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बेसुध लड़की को किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां ईसीजी करने के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट मैच ने जान ली, हत्या का मामला दर्ज।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आत्महत्या की वजह का पता लगाने को पुलिस शव का मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाएगी तो साथ ही घरवालों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस को फंदा लगाने की वजह के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
गौरतलब है कि बीते फरवरी माह में विकास खंड सलूणी की डियूर पंचायत में भी एक युवती ने भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर क्षेत्र में इस तरह की वारदातों की संख्या क्यों बढ़ रही है। लोगों का यह भी कहना है कि बार-बार इस तरह के मामलों के सामने आने का क्या रहस्य है इसका पता लगाया जाना बेहद जरुरी है, क्योंकि यह मामले युवतियों से जुड़े हुए है जिस कारण उनकी संवेदनशीलता और गंभीरता अधिक बढ़ जाती है।