×
10:49 am, Thursday, 3 April 2025

Chamba News : बाल सुधार गृह भेजा नाबालिग आरोपी, दूसरा आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा

Chamba gangrape case

Chamba gangrape case : गैररेप मामले में जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह ऊना भेजा तो दूसरे आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा।

चंबा, ( विनोद ) : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों सहित पीड़िता के ब्लड सैंपल(blood sample) लिए। पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि दुष्कर्म(rape) के दौरान आरोपियों ने किसी प्रकार के नशा का सेवन तो नहीं किया था तो साथ ही कहीं पीड़िता को भी किसी प्रकार का नशा तो नहीं करवाया गया था। पुलिस को यह कदम बेहद सराहनीय है क्योंकि ऐसा करने से इस मामले से जुड़ी प्रत्येक प्रकार की अफवाहों की सत्यता का भी पता चल जाएगा।

इस मामले में क्या कोई और भी शामिल है इस बात का पता लगाने में भी पुलिस अपने स्तर पर जुटी हुई है। चूंकि यह मामला एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने से जुड़ा हुआ है इस वजह से पुलिस इस मामले की बारीकी के साथ जांच करने में जुटी हुई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू की जांच कर रही है।

मामले के बालिग आरोपी का पुलिस रिमांड समाप्त होने के चलते उसे दोबारा अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेज दिया है। दूसरे बालिग आरोपी को मंगलवार को जुवेनाइल बोर्ड(Juvenile Board) चंबा के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह ऊना(Juvenile Home Una) में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस ने यह भी साफ किया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म को होटल में नहीं बल्कि एक क्वार्टर में अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में नाबालिग से दो युवकों ने दुष्कर्म किया।

पुलिस ने उस स्थान का भी मौका किया जहां इस अपराध(crime) को अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि बीते दिनों जिला चंबा के पुलिस थाना में एक नाबालिग(minor) लड़की व उसके परिजनों ने दो लड़कों द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत(compliant) दर्ज करवाई थी। जिसकी जांच(investigation) पड़ताल में पुलिस(police) जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इन दो दिनों में नहीं मिलेगी शराब।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : बाल सुधार गृह भेजा नाबालिग आरोपी, दूसरा आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा

Update Time : 09:16:04 am, Thursday, 30 May 2024

Chamba gangrape case : गैररेप मामले में जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह ऊना भेजा तो दूसरे आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा।

चंबा, ( विनोद ) : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों सहित पीड़िता के ब्लड सैंपल(blood sample) लिए। पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि दुष्कर्म(rape) के दौरान आरोपियों ने किसी प्रकार के नशा का सेवन तो नहीं किया था तो साथ ही कहीं पीड़िता को भी किसी प्रकार का नशा तो नहीं करवाया गया था। पुलिस को यह कदम बेहद सराहनीय है क्योंकि ऐसा करने से इस मामले से जुड़ी प्रत्येक प्रकार की अफवाहों की सत्यता का भी पता चल जाएगा।

इस मामले में क्या कोई और भी शामिल है इस बात का पता लगाने में भी पुलिस अपने स्तर पर जुटी हुई है। चूंकि यह मामला एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने से जुड़ा हुआ है इस वजह से पुलिस इस मामले की बारीकी के साथ जांच करने में जुटी हुई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू की जांच कर रही है।

मामले के बालिग आरोपी का पुलिस रिमांड समाप्त होने के चलते उसे दोबारा अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेज दिया है। दूसरे बालिग आरोपी को मंगलवार को जुवेनाइल बोर्ड(Juvenile Board) चंबा के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह ऊना(Juvenile Home Una) में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस ने यह भी साफ किया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म को होटल में नहीं बल्कि एक क्वार्टर में अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में नाबालिग से दो युवकों ने दुष्कर्म किया।

पुलिस ने उस स्थान का भी मौका किया जहां इस अपराध(crime) को अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि बीते दिनों जिला चंबा के पुलिस थाना में एक नाबालिग(minor) लड़की व उसके परिजनों ने दो लड़कों द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत(compliant) दर्ज करवाई थी। जिसकी जांच(investigation) पड़ताल में पुलिस(police) जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इन दो दिनों में नहीं मिलेगी शराब।