×
2:55 am, Friday, 4 April 2025

action mode : डीसी मुकेश रेपसवाल ने MC चंबा को इन पर कार्रवाई करने को कहा

Chamba Environment Protection Plan meeting

Chamba Environment Protection Plan meeting : चंबा नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर डीसी ने कड़ा रुख अपनाया है। सीसीटीवी कैमरा लगाने व चालान काटने के आदेश दिए। पर्यावरण संरक्षण प्लान बैठक में डीसी ने कड़ा रुख दिखाया। 

जिला पर्यावरण संरक्षण प्लान को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में डीसी चंबा ने सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख दिखाया। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि नगर परिषद चंबा कूड़ा-कचरे के हॉटस्पॉट(hotspot) वाले स्थानों में उचित साफ-सफाई एवं निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाए। इसके लिए कार्यकारी अधिकारी निगरानी को नगर परिषद के कर्मचारियों की तैनाती करे। 

उन्होंने निर्देश भी दिए कि ऐसे स्थानों में सीसीटीवी कैमरा(cctv camera) लगाने को आवश्यक कदम उठाए। नगर परिषद चंबा को अपशिष्ट पदार्थों को डंपिंग(dumping) साइट तक ले जाने वाले वाहनों में निर्धारित मानदंडों को सुनिश्चित बनाने को कहा। मुकेश रेपस्वाल ने डोर टू डोर(door to door) अपशिष्ट पदार्थों के एकत्रीकरण व्यवस्था के तहत लिए जाने वाले उपयोग शुल्क राशि नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई (action) करने को कहा।

उन्होंने विभिन्न विभागीय जिला अधिकारियों को भी जल्द उपयोग शुल्क राशि नगर परिषद को उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने नगर परिषद चंबा, डल्हौजी तथा नगर पंचायत चुवाड़ी के तहत विभिन्न मदों की समीक्षा करते हुए जन सहभागिता के आधार पर सप्ताह में एक बार विशेष स्वच्छता अभियान चलने  के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत करियां, सरोल तथा बनीखेत में अपशिष्ट पदार्थों की एकत्रीकरण व्यवस्था को लेकर कार्य योजना तैयार करने को कहा।

ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी को मणिमहेश डल में इस समय होगा शाही स्नान।

बैठक में सीवरेज(sewerage) ट्रीटमेंट, मेडिकल(medical) वेस्ट(medical), कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, एयर एंड नॉइस पॉल्यूशन(Noise pollution) इत्यादि से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण राजीव शर्मा, जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, सलूणी हेमंत पूरी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा जगदीश संख्यान, डलहौजी राखी कौशल व सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल कुमार बैठक में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : भालू ने दंपत्ति पर हमला कर लहूलुहान किया।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

action mode : डीसी मुकेश रेपसवाल ने MC चंबा को इन पर कार्रवाई करने को कहा

Update Time : 08:21:35 pm, Thursday, 22 August 2024

Chamba Environment Protection Plan meeting : चंबा नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर डीसी ने कड़ा रुख अपनाया है। सीसीटीवी कैमरा लगाने व चालान काटने के आदेश दिए। पर्यावरण संरक्षण प्लान बैठक में डीसी ने कड़ा रुख दिखाया। 

जिला पर्यावरण संरक्षण प्लान को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में डीसी चंबा ने सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख दिखाया। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि नगर परिषद चंबा कूड़ा-कचरे के हॉटस्पॉट(hotspot) वाले स्थानों में उचित साफ-सफाई एवं निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाए। इसके लिए कार्यकारी अधिकारी निगरानी को नगर परिषद के कर्मचारियों की तैनाती करे। 

उन्होंने निर्देश भी दिए कि ऐसे स्थानों में सीसीटीवी कैमरा(cctv camera) लगाने को आवश्यक कदम उठाए। नगर परिषद चंबा को अपशिष्ट पदार्थों को डंपिंग(dumping) साइट तक ले जाने वाले वाहनों में निर्धारित मानदंडों को सुनिश्चित बनाने को कहा। मुकेश रेपस्वाल ने डोर टू डोर(door to door) अपशिष्ट पदार्थों के एकत्रीकरण व्यवस्था के तहत लिए जाने वाले उपयोग शुल्क राशि नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई (action) करने को कहा।

उन्होंने विभिन्न विभागीय जिला अधिकारियों को भी जल्द उपयोग शुल्क राशि नगर परिषद को उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने नगर परिषद चंबा, डल्हौजी तथा नगर पंचायत चुवाड़ी के तहत विभिन्न मदों की समीक्षा करते हुए जन सहभागिता के आधार पर सप्ताह में एक बार विशेष स्वच्छता अभियान चलने  के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत करियां, सरोल तथा बनीखेत में अपशिष्ट पदार्थों की एकत्रीकरण व्यवस्था को लेकर कार्य योजना तैयार करने को कहा।

ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी को मणिमहेश डल में इस समय होगा शाही स्नान।

बैठक में सीवरेज(sewerage) ट्रीटमेंट, मेडिकल(medical) वेस्ट(medical), कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, एयर एंड नॉइस पॉल्यूशन(Noise pollution) इत्यादि से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण राजीव शर्मा, जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, सलूणी हेमंत पूरी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा जगदीश संख्यान, डलहौजी राखी कौशल व सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल कुमार बैठक में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : भालू ने दंपत्ति पर हमला कर लहूलुहान किया।