Doctors Strike : कोलकता कांड के खिलाफ जिला चंबा के डॉक्टर सड़क पर उतरे

Chamba doctors on strike

Chamba doctors on strike : कोलकाता में महिला चिकित्सक से घटी जघन्य अपराध की घटना से नाराज चिकित्सक अब सड़कों पर उतर आए है। जिला चंबा मुख्यालय में शनिवार को मेडिकल कॉलेज चंबा व रेजिडेंट डाक्टर ने पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर रोष रैली निकाली।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : कोलकाता की अपराधिक घटना से नाराज चिकित्सक का रोष बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज चंबा में कार्यरत डॉक्टरों के साथ रेजिडेंट डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया। सहायक प्रोफेसर चिकित्सक संघ(medical association) चंबा के अध्यक्ष डॉक्टर मानिक सहगल ने कहा कि अफसोस की बात है कि अभी तक इस मामले की जांच करने में कोलकता सरकार सफल नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की शाम को कोलकाता के उक्त अस्पताल में एक बार फिर भीड़ ने हमला किया। राहत की बात है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक(doctor) भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस घटना से एक बार फिर से देश का चिकित्सक वर्ग डरा व सहमा हुआ है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों का यह दायित्व बनता है कि वह इस घटना पर कड़ा संज्ञान(Cognizance) ले।

संघ के पदाधिकारी व सदस्य चिकित्सकों ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर देश में मेडिकल पर्सन सेफ्टी एक्ट 2017 का ड्राफ्ट(draft) तैयार किया गया लेकिन अफसोस की बात है कि आज दिन तक उसे लागू नहीं किया गया है। यही वजह है कि कोलकता जैसी हृदय विदारक (head rending) घटना घटी।

ये भी पढ़ें : फोरेस्ट गार्ड व बी.ओ. सस्पेंड, लाखों का गोलमाल।

उन्होंने कहा कि अब केंद्र व राज्य सरकारों को इस एक्ट को लागू करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने चाहिए।डॉक्टरों ने शनिवार को पूरा दिन भर हड़ताल(strike) पर जाने का फैसला लिया है जिस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं(health services) बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मेडिकल कॉलेज परिसर चंबा से मुख्य बाजार तक चिकित्सक व प्रशिक्षु चिकित्सकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी(sloganeering) करते हुए रोष रैली(rally) निकाली। 

ये भी पढ़ें : वन विभाग का चौकीदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा।