Chamba DC Visit : चंबा उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल(IAS) पक्काटाला दौरे पर पहुंचे और वहां मौजूद जनसमस्याओं को सुना। लंबे समय बाद कोई उपायुक्त वाल्मीकि बाहुल्य मोहल्ला पहुंचा जिस वजह से वहां के लोगों में बेहद उत्साह देखा गया।
चंबा,( विनोद ): शनिवार को सार्वजनिक छुट्टी(public holiday) के बावजूद उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल चंबा नगर के उस मोहल्ला की समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे जो वाल्मीकि बाहुल्य है। भूस्खलन(landslide) की जद में आ रहा मोहल्ला पक्काटाला के उन घरों को भी देखा जिनका पर जमीदोज होने का खतरा(danger) बना हुआ है।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने उपायुक्त(Deputy Commissioner) का पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने उपायुक्त को मोहल्लावासियों की समस्याओं बारे जानकारी दी। उपायुक्त ने राजकीय उच्च विद्यालय पक्काटाला का दौरा किया तो साथ ही इस मोहल्ला के बीच से गुजर रहा नाला से लोगों के घरों को पहुंच रहा नुकसान बारे भी जानकारी प्राप्त की। लोगों का कहना था कि बरसात में यह नाला उफान पर होने की वजह से नाले का पानी लोगों के घरों में चला जाता है।
यह नाला कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस वजह से नाले का पानी घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। नगर परिषद चंबा से इसकी सुध लेने की कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई लाभ नहीं पहुंचा। मोहल्ला में मौजूद महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर के भवन पर सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्वात उपायुक्त के समक्ष रखा गए।
ये भी पढ़ें : हिमाचल सरकार के लिए अब यह चुनौती बनी।
डीसी(DC) मुकेश रेपस्वाल ने लोक निर्माण विभाग से भवन की मजबूती का पता लगाने के आदेश देने की बात कही तो साथ ही वाल्मीकि सभा पक्काटाला को आश्वस्त किया कि अगर भवन मजबूती पर खरा उतरा ताे सामुदायिक भवन(community hall) निर्माण की दिशा में अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने मुख्य नाले की समस्या से परेशान लोगों से कहा कि वह जल्द ही इसका एस्टीमेट बनाने को कहेंगे और उसके अनुरूप बजट का प्रावधान किया जाएगा। इस मौके पर वाल्मीकि सभा चंबा के पदाधिकारी प्रीतम रैणा सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बेहतर नौकरी पाने की है चाह तो तुरंत यहां संपर्क करें।
उपायुक्त ने मोहल्ला पक्काटाला को भूस्खलन की जद में आने से बचाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने की बात कही। लोगों ने बालू-पक्काटाला मार्ग का कछुआ गति से चल रहा कार्य को लेकर शिकायत(Complaint) की। उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इस सड़क निर्माण कार्य(road construction work) को युद्धस्तर पर करने के लिए आदेश(Order) जारी करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि यह सड़क चंबा शहर के मुख्य शमशान भूमि(cremation ground) को जाता है इसलिए इस कार्य में सुस्त पन हरगिज बर्दाश्त नहीं होगा।