×
5:55 pm, Wednesday, 9 April 2025

Chamba News : चंबा में मतदान जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन इस दिन होगा

Chamba Cycle Rally

Chamba Cycle Rally : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए “मेरा वोट मेरा भविष्य”(my vote my future) थीम पर आधारित एक साइकिल रैली का आयोजित होगी। 

चंबा, ( विनोद ) : जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में द्रोणा सोसायटी के सहयोग से 28 अप्रैल को जिला मुख्यालय में साइकिल रैली(Cycle rally) का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने आगे बताया कि लोकतंत्र(Democracy) के इस महापर्व में जनसाधारण की भागीदारी को सुनिश्चित सुनिश्चित बनाने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए जिला में  मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना ही इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य  है। 

उपायुक्त ने बताया कि साइकिल रैली 28 अप्रैल को सुबह 7 बजे मिलेनियम गेट(Gate) चम्बा से आरंभ होगी। रैली के प्रतिभागी भरमौर चौक, मुगला, करीयां, रजेरा होते हुए मैहला पहुंचेंगे। प्रतिभागियों के मैहला से वापस मिलेनियम गेट पहुंचने पर साइकिल रैली संपन्न होगी। यहां विजेताओं का सम्मान(honor) किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : तूफान ने घर की छतें उड़ाई, लोग सहमें।

उन्होंने ये भी बताया कि जिला में सुव्यवस्थितमतदाता शिक्षा(Education) एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने जिला के मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक मतदान करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें : फिर निकला फर्जी लॉट का जिन्न।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) में पूर्व में हुए चुनावों से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज हो इसके लिए जिला के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता(awareness) कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : चंबा में कंगना व मोदी पर कांग्रेस का हमला।

About Author Information

VINOD KUMAR

Notifications Powered By Aplu

Chamba News : चंबा में मतदान जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन इस दिन होगा

Update Time : 07:05:52 pm, Monday, 22 April 2024

Chamba Cycle Rally : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए “मेरा वोट मेरा भविष्य”(my vote my future) थीम पर आधारित एक साइकिल रैली का आयोजित होगी। 

चंबा, ( विनोद ) : जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में द्रोणा सोसायटी के सहयोग से 28 अप्रैल को जिला मुख्यालय में साइकिल रैली(Cycle rally) का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने आगे बताया कि लोकतंत्र(Democracy) के इस महापर्व में जनसाधारण की भागीदारी को सुनिश्चित सुनिश्चित बनाने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए जिला में  मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना ही इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य  है। 

उपायुक्त ने बताया कि साइकिल रैली 28 अप्रैल को सुबह 7 बजे मिलेनियम गेट(Gate) चम्बा से आरंभ होगी। रैली के प्रतिभागी भरमौर चौक, मुगला, करीयां, रजेरा होते हुए मैहला पहुंचेंगे। प्रतिभागियों के मैहला से वापस मिलेनियम गेट पहुंचने पर साइकिल रैली संपन्न होगी। यहां विजेताओं का सम्मान(honor) किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : तूफान ने घर की छतें उड़ाई, लोग सहमें।

उन्होंने ये भी बताया कि जिला में सुव्यवस्थितमतदाता शिक्षा(Education) एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने जिला के मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक मतदान करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें : फिर निकला फर्जी लॉट का जिन्न।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) में पूर्व में हुए चुनावों से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज हो इसके लिए जिला के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता(awareness) कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : चंबा में कंगना व मोदी पर कांग्रेस का हमला।