chamba crime news : अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर चंबा पहुंचा बुजुर्ग गिरफ्तार हुआ। चंबा पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम का मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू। आरोपी आधी रात को बारिश के बीच खेप लेकर जा रहा था।
चंबा, ( विनोद ): पंजाब के अमृतसर निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग भरमौर-चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस नाके के दौरान पकड़ा गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। इस मामले के रूप में पुलिस को नशे की खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है। आरोपी को शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे चंबा पुलिस के मानव तस्करी विरोधी दल चंबा ने पठानकोट-भरमौर एनएच पर बारगाह में नाका लगाया हुआ था और वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो न्यू बस अड्डा चंबा की तरफ से एक व्यक्ति बारिष के बीच पैदल चला आ रहा था। सामने पुलिस को देखकर वह घबरा गया।
ये भी पढ़ें : चरस के आरोप में चंबा का युवक गिरफ्तार हुआ।
अपने पास मौजूद सिगरेट की डिब्बी को तुरंत फेंक दिया। बुजुर्ग की संदिग्ध हरकत को देख पुलिस दल ने तुरंत उक्त फेंकी सिगरेट की डिब्बी को अपने कब्जे में लिया तो साथ ही बुजुर्ग के पास जाकर पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर शंका के आधार पर उक्त सिगरेट की डिब्बी की तलाशी ली तो उसमें मौजूद चिट्टा/ हेरोइन बरामद हुई। वजन करने पर यह 6 ग्राम 15 मिलीग्राम पाया।
ये भी पढ़ें : पुलिस थाना चंबा में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज।
पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति से पूछताछ की तो उसकी पहचान 68 वर्षीय पवन कुमार पुत्र देवराज मोहल्ला ए/ 3/78 डॉ.बी.आर.अंबेडकर कॉलोनी अपोजिट गढ़वाली गेट अमृतसर पंजाब के रूप में हुई। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। रात के अंधेरे के बारिश की आड़ में नशा तस्करी का यह मामला दर्ज कर पुलिस के इस दल ने यह संदेश देने में सफलता पाई है कि जिला चंबा में नशे का कारोबार करने वालों पर उसकी पैनी निगाह है।