×
7:40 pm, Thursday, 3 April 2025

Chamba News : नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर का बड़ा खुलासा!

Chamba controversy : MC अध्यक्ष नीलम नैयर का बड़ा खुलासा एक अधिकारी की कार्यशैली पर बड़ा सवाल पैदा करने वाला है।

चंबा, ( विनोद ): लाखों रुपए के विकास कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया(training process) की जगह टेंडर कोटेशन(Quotation) मांगने पर नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर ने नाराजगी जताई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीलम नैयर ने कहा कि उक्त अधिकारी हाउस को नजर अंदाज कर रहा है।

अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद(City Council) अध्यक्ष व हाउस को विश्वास में लिए बगैर उक्त अधिकारी अपने ही स्तर पर लाखों रुपए के पेवर खरीदने के लिए कॉरिजेंडम(corrigendum) निकाल रहा है। जब यह बात ध्यान में लाई गई तो उन्होंने इस कार्य को रद्द करने को कहा लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहा।
Chamba controversy
MC अध्यक्ष नीलम नैयर संबोधित करती हुई

नीलम नैयर ने कहा कि नगर परिषद चंबा में सरकार के निर्धारित नियमों को भी तक पर रखने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे व लोहे के बेंच की खरीदारी को कोटेशन के आधार पर अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हाउस यह चाहता है कि शहर चंबा की गलियों पर कम मूल्य वाले ISI मार्क(ISI mark) के पेवर बिछाए जाएं लेकिन उक्त अधिकारी ने कॉरिजेंडम के माध्यम से इस शर्त को बदलने का प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह तमाम बातें उक्त अधिकारी की मंशा पर सवालिया निशान(question mark) लगाने को मजबूर करती हैं।

इस बारे में नगर परिषद चंबा के एसडीओ एम.के.शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में सिर्फ इतना ही कहा कि निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करने की प्रक्रिया ई.ओ.के माध्यम से अंजाम में लाई जाती है। मेरा काम सिर्फ तकनीकी प्रक्रिया को अमल में लाना होता है।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post
Notifications Powered By Aplu

Chamba News : नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर का बड़ा खुलासा!

Update Time : 09:07:53 pm, Thursday, 15 February 2024

Chamba controversy : MC अध्यक्ष नीलम नैयर का बड़ा खुलासा एक अधिकारी की कार्यशैली पर बड़ा सवाल पैदा करने वाला है।

चंबा, ( विनोद ): लाखों रुपए के विकास कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया(training process) की जगह टेंडर कोटेशन(Quotation) मांगने पर नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर ने नाराजगी जताई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीलम नैयर ने कहा कि उक्त अधिकारी हाउस को नजर अंदाज कर रहा है।

अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद(City Council) अध्यक्ष व हाउस को विश्वास में लिए बगैर उक्त अधिकारी अपने ही स्तर पर लाखों रुपए के पेवर खरीदने के लिए कॉरिजेंडम(corrigendum) निकाल रहा है। जब यह बात ध्यान में लाई गई तो उन्होंने इस कार्य को रद्द करने को कहा लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहा।
Chamba controversy
MC अध्यक्ष नीलम नैयर संबोधित करती हुई

नीलम नैयर ने कहा कि नगर परिषद चंबा में सरकार के निर्धारित नियमों को भी तक पर रखने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे व लोहे के बेंच की खरीदारी को कोटेशन के आधार पर अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हाउस यह चाहता है कि शहर चंबा की गलियों पर कम मूल्य वाले ISI मार्क(ISI mark) के पेवर बिछाए जाएं लेकिन उक्त अधिकारी ने कॉरिजेंडम के माध्यम से इस शर्त को बदलने का प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह तमाम बातें उक्त अधिकारी की मंशा पर सवालिया निशान(question mark) लगाने को मजबूर करती हैं।

ये भी पढ़ें: चंबा के नारेबाजी हुई तो धरना-प्रदर्शन भी किया।

इस बारे में नगर परिषद चंबा के एसडीओ एम.के.शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में सिर्फ इतना ही कहा कि निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करने की प्रक्रिया ई.ओ.के माध्यम से अंजाम में लाई जाती है। मेरा काम सिर्फ तकनीकी प्रक्रिया को अमल में लाना होता है।

ये भी पढ़ें: शादी के सातवें दिन ही इस वजह से दुल्हन की मौत हुई।