चंबा,( विनोद ): चंबा के कांग्रेस विधायक नीरज नैयर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपने चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करने के लिए गांव का रूख किए हुए है। विधायक का यह धन्यवाद कार्यक्रम की माइनों में बेहद महत्वपूर्ण है। अपने इस दौरे में जहां नवनिर्वाचित सदर विधायक गांवों की समस्याओं से रूबरू हो रहे है तो साथ ही समस्याओं के निपटारे को लेकर लोगों से वायदे भी कर रहे हैं।
अपने इस कार्यक्रम के तहत सोमवार नीरज नैयर ने उदयपुर, भनौता, द्रड्डा, पंजोह, चीलबंगला, कोहलड़ी व सिंगी पंचायत का दौरा किया। इस धन्यवाद दौरे में नीरज नैयर की सादगी जहां चर्चा का केंद्र बनी हुई है तो साथ ही उनकी यह शैली लोगों का दिल जीत रही है।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में यहा लगी आग।
इस दौरे की एक और विशेषता यह है कि इस मौके पर उनके साथ ही उनका पूरा परिवार साथ है। चुनावों के दौरान भी नीरज नैयर के पूरे परिवार में चुनाव अभियान के दौरान अपनी पूरी सक्रियता दिखाते हुए लोगों के बीच जाकर वोट मांगे थे और उस दौरान लोगों से यह वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह फिर से उनके बीच आएंगे। अपने इस वायदों को पूरा करने के लिए नीरज नैयर की पत्नी भारती नैयर व बेटी धन्यवाद कार्यक्रम में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है।
यह पहला मौका है जब जिला चंबा का कोई विधायक अपने पूरे परिवार के साथ लोगों के बीच जाकर उनका धन्यवाद कर रहा है। अक्सर चुनावों को दौरान तो नेताओं का परिवार अपने परिवार के सदस्य के लिए वोट मांगने के लिए लोगों के घरों का रूख करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद अगले पांच वर्षों के बाद फिर से वे गांवों या शहरों के मोहल्लों में वोट मांगते नजर आते है लेकिन इन दिनों जिस तरह से नीरज नैयर का पूरा परिवार लोगों के बीच जा रहा है उससे यह आभास होता है कि यह परिवार चंबा की राजनीति के मील का पत्थर स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
ये भी पढ़ें: भरमौर विधायक ने सरकार पर हमला बोला।
मंगलवार को कांग्रेस विधायक नीरज नैयर ग्राम पंचायत बरौर, चंबी, जडेरा, सुंगल व पलहुई में जाकर वहां के मतदाताओं का आभार प्रकट करेंगे। नीरज नैयर व उनका पूरा परिवार जिस सादगी के साथ लोगों के बीच जा रहा है उसने तो लोगों का दिल जीतने का काम किया है लेकिन अगले पांच वर्षों के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों के बीच नीरज कितना खरा उतर पाते है यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।