मार्शल आर्ट में चंबा के बच्चे छाए,5 गोल्ड जीत हिमाचल स्तरीय प्रतियोगिता में जगह पाई

चंबा, ( विनोद ): बीते दिनों चंबा में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित हुई। मार्शल आर्ट से जुड़ी इस प्रतियोगिता में होली हिमालयन पब्लिक स्कूल के 3 कराटे खिलाड़ियों ने मेडल जीत स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

 

स्कूल के बच्चों की इस कामयाबी को लेकर स्कूल में खुशी की लहर है। विजेता कराटे खिलाड़ियों में दो लड़के व एक लड़की शामिल है। चंद दिनों बार हिमाचल प्रदेश के आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में यह तीनों खिलाड़ी जिला चंबा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

proud moment कराटे में चंबा के खिलाड़ी छाए,5 GOLD मेडल जीते

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मेडल ग्रहण करने के दौरान नन्हें खिलाड़ी।

120 खिलाड़ियाें के बीच जीते मेडल

जानकारी के अनुसार बीते दिनों चंबा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता बालू में मौजूद अंबेडकर भवन में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिला भर से आए करीब 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। होली हिमालय पब्लिक स्कूल चंबा के 9वीं कक्षा की छात्रा टविंकल महाजन व अयान ठाकुर तथा 7वीं कक्षा के आराध्य ठाकुर ने भाग लिया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा की खेप संग दो धरे।

 

इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

इन विद्यार्थियों ने अपनी बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसके दम पर गोल्ड मेडल अपने नाम किए। टविंकल महाजन ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 2 गोल्ड, अयान ठाकुर ने 1 गोल्ड तो आराध्य ठाकुर ने 2 गोल्ड जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। अपनी इस बेहतरीन खेल प्रतिभा के दम पर इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चरस सहित एक गिरफ्तार। 

 

स्कूल प्रधानाचार्य ने शुभकमानाएं दी

स्कूल के प्रधानाचार्य वेणू चड्ढा ने बताया कि इन तीनों विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम जिला भर में रोशन किया है तो साथ ही अब यह तीनों हिमाचल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने स्कूल व जिला का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि यह बच्चे प्रदेश स्तरीय स्पर्धा में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

 

ये भी पढ़ें: नशीली दवाओं सहित चंबा का युवक गिरफ्तार।