chamba Charas Smuggler : जिला चंबा में चरस तस्कर पकड़ा, चरस का मामला दर्ज

chamba Charas Smuggler

chamba Charas Smuggler : जिला चंबा में चरस तस्कर पकड़ा गया है। पुलिस थाना चंबा में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि चरस कहा से लाई गई।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल का जिला चंबा में चरस पकड़ने का एक के बाद एक मामला दर्ज हो रहा हैं। जिस तरह से अवैध नशे का कारोबार करने वाले सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं उससे देखकर यह आभास होता है कि जिला चंबा में नशा तस्करों के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं।

चंबा-साहो रोड पर चरस पकड़ी

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम के समय पुलिस थाना चंबा का एक दल साहो क्षेत्र की गश्त पर था। पुलिस दल चंबा-साहो-कीड़ी जीरो प्वाइंट पर था तो एक युवक सामने से पैदल चला आया। 

Charas Smuggler बुरी तरह से घबराया

चरस स्मगलर ने पुलिस को सामने देखा तो घबरा गया जिस वजह से उसने वहां से नो दो ग्यारह होने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस दल ने इरादों को भांप कर दबोच लिया। पूछताछ करने पर वह बुरी तरह से घबरा गया।

ये भी पढ़ें : पिकअप में छिपाकर रखी चरस पकड़ी।

पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 116 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाना चंबा में चरस तस्करी का मामला दर्ज कर राज कुमार निवासी गांव भेला डाकघर साहो तहसील व जिला चंबा के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : कांगड़ा में चरस की खेप पकड़ी।