चंबा में कोरोना एडवाइजरी जारी, कोविड बचाव को मास्क पहने लाेग

चंबा, ( विनोद ): चंबा में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने कोरोना एडवाइजरी जारी कर दी है। जिला चंबा प्रशासन ने जारी एडवाइजरी के तहत मास्क पहने की जरूरत पर बल दिया है। प्रशासन द्वारा जारी इस सलाह पर नजर दौड़ाएं तो यह साफ होता है कि कोविड से खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक बार फिर लोगों को सतर्कता बरतनी होगी।
 
एडवाइजरी जारी करने का कारण यह है कि एक बार फिर से हिमाचल के बीते चंद दिनों में कोविड के नये मामले सामने आए हैं। इन मामलों को ध्यान में रखते हुए और कोविड फैलने की आशंका के मद्देनजर एहतियात बरतने की आवश्यकता महसूस की गई है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए ही हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना से संबंधित एडवाइजरी जारी करने को कहा है। इसी के चलते चंबा जिला प्रशासन ने चंबा जिला के लोगों को कोविड को लेकर सर्तकर्ता के साथ जागरूकता दिखाने को कहा है।

 

ये भी पढ़ें: cm स्टीकर पर भड़की चंबा भाजपा।

 

उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहन कर निकलने की सलाह दी है साथ ही उचित दूरी बनाने के साथ हाथों को अच्छे तरीके से धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा है। ऐसा इसलिए ताकि जिला चंबा में कोविड के नये मामले सामने न आ सके। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों में बढ़ते संक्रमण मामलों से एहतियातन नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने की बात कही गई है। उन्होंने सभी जिला वासियों से विशेष एहतियात रखने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने कहा है कि कोविड-19 के साथ-साथ इनफ्लुएंजा वायरस की निगरानी आवश्यक है, ताकि कोविड-19 के नए वेरिएंट और इन्फ्लूएंजा के एच1एन1, एच3एन2 के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के हर तीन घंटे बाद मिल रही यह जानकारी।

 

भीड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क पहने

 

उपायुक्त द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों और कोमोरबिडिटी वाले लोगों को विशेष एहतियात रखने को कहा गया है । इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने और हाथ की स्वच्छता रखने की सलाह भी दी गई है। लोगों से कोरोना टीकाकरण की बूस्टर डोज लगाने के साथ इनफ्लुएंजा ( कॉमन कोल्ड ) के लक्षण होने पर चिकित्सीय परामर्श के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: अभिभावकों को यह जानना जरुरी। 

 

हिमाचल में सामने आए कोविड के नए मामले

 

गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मध्य नजर रखते हुए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड नियमों के अनुपालन करने के निर्देश सभी जिलों को जारी किए गए हैं। इन निर्देशों की जिला में सही ढंग से अनुपालना करने और लोगों को एक बार फिर इस रोग से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें एडवाइजरी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: चंबा से जुडे समाचार यहां पढ़े। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *