चंबा, ( विनोद ): चलो चंबा अभियान के तहत रैली ऑफ चंबा और नये आयोजन रैली ऑफ वैली के अंतर्गत इस वर्ष आयोजित होने वाली मोटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आज अपने कार्यालय कक्ष से स्पोर्ट्स इवेंट लांच किया। उपायुक्त ने बताया कि चलो चंबा अभियान के तहत रैली ऑफ चंबा के साथ नये आयोजन रैली ऑफ वैली को इस बार अभियान का हिस्सा बनाया गया है।
रैली ऑफ वैली मोटर स्पोर्ट्स में एडवेंचर टीएसडी (टाइम स्पीड डिस्टेंस) के रूप में होगी। यह देश की सबसे बड़ी मोटर स्पोर्ट्स रैली होगी और चंबा से शुरू होकर कश्मीर घाटी तक लगभग 1100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रैली में सभी प्रकार के रेसिंग वाहन हिस्सा ले सकेंगे। रैली का आयोजन 14 से 18 जून तक किया जायेगा। रैली के सफल आयोजन में चंबा मोटर स्पोर्ट्स क्लब व अजलान रेसिंग और ऑटो 365 रेसिंग का विशेष सहयोग रहेगा।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बाल विधायक कार्यक्रम होगा आयोजित।
अपूर्व देवगन ने बताया कि रैली ऑफ चंबा का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें पूर्व निर्धारित कार एवं मोटर बाइक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी। यहां खास बात यह है कि जिला में अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने के लिए चंबा ज़िला प्रशासन ने पहल करते हुए चलो चंबा अभियान शुरू किया है।
ये भी पढ़ें: जुम्हार-चंबा बस सेवा शुरु चालू हुई।
स्थानीय कला, क्राफ्ट और क्यूज़ीन के साथ वन्यजीवों के संरक्षण से संबंधित कार्यों को चलो चंबा अभियान का हिस्सा बनाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा सहित बा मोटर स्पोर्ट्स क्लब, अजलान रेसिंग और ऑटो 365 से दिवाकर कालिया, तौफीक मुगल, रिहेन भारद्वाज उपस्थित रहे।