Challenger Cricket प्रतियोगिता में चंबा के 3 युवा खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

एचपीसीए द्वारा ऊना के इंदिरा व पेखुबेला में करवाई जा रही प्रतियोगिता

चंबा, (विनोद कुमार): एचपीसीए HPCA द्वारा आयोजित Challenger Cricket प्रतियोगिता में चंबा के 3 युवा खिलाड़ी दिखा रहे दमखम। इन युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जिला चंबा के क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं। यह अपने आप में जिला चंबा के लिए गर्व की बात है कि देश के इस पिछडे़ जिला के तीन युवा क्रिकेट के मैदान में इस स्तर की खेल प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभाग का दर्शाने जा रहें है।Challenger Cricket प्रतियोगिता के चयनित
इस चयनित खिलाड़ियों की सूची में देवेश गुलाटी, सक्षम ठाकुर तथा फैजान खान शामिल हैं। यह जानकारी क्रिकेट संघ चंबा के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि एचपीसीए hpca की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन ऊना के इंदिरा स्टेडियम व पेखुबेला में करवाया जा रहा है। इसमें पूरे हिमाचल से अंडर-19 के 50 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
Challenger Cricket प्रतियोगिता

यह क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी दो नवंबर तक चलेगी। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 कूच विहार प्रतियोगिता के लिए होगा, जो कि गुजरात के सूरत में होगी। यहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

चंबा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उन्होंने इन खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में प्रतिभाओं की कोई भी कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। जिला चंबा में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

Challenger Cricket प्रतियोगिता

इसके तहत खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए यहां-वहां भटकने की जरूरत न रहे। खिलाड़ियों के मैच भी करवाए जा रहे हैं। ऐसा करने से उन्हें मैच का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करें।
ये भी पढ़ें……..
. अब बिना पैसे के लिए लड़ सकेंगे कानूनी लड़ाई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *