CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं की 1 जून तक टली

प्रधानमंत्री ने शिक्षा मंत्री के साथ एक घंटे तक मंथन करने के बाद निर्णय लिया

चम्बा की आवाज: आखिरकार काेरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार को एक और बढ़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सरकार ने CBSE की दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। सरकार के निर्णय अनुसार 10वीं CBSE के सभी छज्ञत्र प्रमोट किए जाएंगे तो वहीं 12वीं की परीक्षा को लेकर 1 जून को फिर से समीक्षा की जाएगी। फिलहाल सरकार ने 1 जून तक के लिए 12वीं की परीक्षाओं को टालने का निर्णय लिया है। परीक्षा आयोजित होने से संबन्धित निर्णय के बारे में छात्रों को 15 दिन पहले इस बारे जानकारी दे दी जाएगी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बीच करीब एक घंटे तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि CBSE की वार्षिक परीक्षाएं 4 मई से होनी थी। इन परिक्षाओं को टालने के लिए ऑल इंडिया स्टूडैंट एसोसिएशन भी मांग कर चुकी है।

कई राज्यों में हालात बेकाबू हो चुके हैं

कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित है। इस स्थिति में परिक्षाएं आयोजित करना बड़ी चुनौती थी। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बोर्ड की परिक्षाएं टाली जा चुकी है।