चिट्टा सहित चंबा का युवक धरा

पुलिस को देखते हुए चिट्टा आरोपी ने खुद को बचाने के लिए यह प्रयास किया

चंबा, 10 सितंबर (विनोद): चिट्टा सहित चंबा शहर के एक युवक को पुलिस ने धरा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और इस नशे की खेप के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि SP चंबा अरूल कुमार ने की है।
पुलिस के अनुसार उसे यह सफलता शुक्रवार को उस समय चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शनि मंदिर हरदासपुर के पास प्राप्त हुई जब पुलिस का SIU सैल चंबा उक्त स्थान पर नियमित नाका लगाए हुए था। पुलिस की माने तो जब वह वहां पर मौजूद थी तो 28 वर्षीय आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र स्वं हरमिंद्र पाल निवासी मोहल्ला लोअर जुलाहकड़ी मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया।
शनि मंदिर की तरफ से लोअर जुलाहकड़ी को जाने वाले शॉर्टकट रास्ते की तरफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने लगा तो वहां मौजूद पुलिस टीम पर उसकी नजर पड़ी। उसने तुरंत अपने पास मौजूद सिगरेट की डिब्बी को फेंक दिया।
पुलिस टीम ने उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए उसे रोका और उसके द्वारा सड़क पर फेंकी गई सिगरेट की डिब्बी को उठा कर उसकी जांच की तो उसके भीतर फोलिक पेपर में पुड़ी की नजर में रखा गया चिट्टा पाया गया। पुलिस ने उक्त चिट्टा का अपने कब्जे में लेकर जब उसका वजन किया तो वह 1.04 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने गुरमीत सिंह को मौके पर ही  उसके खिलाफ NDPS ACT की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। sp चंबा का कहना है कि पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी यह चिट्टा कहां से और किसके पास से लाया था। 
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जिला चंबा के लोग क्यों घबरा कर अपने घरों से बाहर निकल आए।