3 किलो से ज्यादा चरस पकड़ी, मक्की की गाड़ी में थी छिपाई, चंबा से बाहर ले जाई जा रही थी

आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा, पुलिस जांच में जुटी

चंबा, ( विनोद कुमार ): चंबा जिला के तुनुहट्टी में पुलिस ने 3 किलो से ज्यादा चरस पकड़ी पकड़ी है। यह चरस एक मक्की की गाड़ी में छिपा कर जिला चंबा से बाहर ले जाई जा रही थी। पिकअप चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन गाड़ी के भीतर से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार पठानकोट-चम्बा एन.एच. पर पुलिस चेक पोस्ट तुनुहट्टी में वीरवार करीब डेढ़ बजे पुलिस दल आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहा था। इस दौरान तीसा क्षेत्र से पंजाब की ओर जा रही एक पिकअप एच.पी. 73-8321 को जब जांच के लिए रोका। पिकअप में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।

पुलिस ने पिकअप में रखी गई मक्की की गहनता से जांच की तो मक्की की एक बोरी से 3 किलो 518 ग्राम चरस बरामद हुई, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया। चालक फरार होता देख पुलिस ने पिकअप में रखे कागजातों की गहनता से जांच की तो फरार आरोपी की पहचान मनीष कुमार (30) पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव मधुमाड तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है।

 

ये भी पढेंः इन नेताओं के लिए चेयरमैन बनना शुभ रहा।

 

 

पुलिस ने पिकअप और चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना चुवाड़ी में एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले की पुष्टि डी.एस.पी. डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की है । उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *