चंबा, (रेखा शर्मा): एनएचपीसी ने cm जयराम ठाकुर को 1 करोड़ रुपए की राशि दी है। इस राशि को देने के साथ ही अब भारत सरकार का यह उद्यम प्रदेश के विकास के साथ आपदा में भी मददगार बनेगा।
रविवार को एनएचपीसी के सीएमडी ए.के.सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष में एनएचपीसी के योगदान के रूप में 1 करोड़ रुपए की राशि भेंट की। इस निधि का उपयोग करके प्रदेश सरकार आपदा काल में प्रभावितों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए जारी करके प्रभावितों को आर्थिक मदद मुहैया करवा सकेगी।
इसके माध्यम से प्रभावितों के दुखों और उन्हें पहुंचे नुकसान से तत्काल राहत प्रदान की जा सकेगी। यही नहीं इस राशि का उपयोग प्रतिकूल परिस्थितियों में मानवीय उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है।
इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने CMD ए.के.सिंह से 500 मेगावाट की डुगर जलबिजली परियोजना जो कि हिमाचल में बनेगी से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा और परियोजना के शीघ्र कार्यान्वयन की दिशा में विभिन्न मंजूरियों के लिए एनएचपीसी को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।