चंबा का मोहम्मद अयूब शेख सेना मेडल से सम्मानित

2019 में दो आतंकियों को मुठभेड़ में किया था ढेर

चंबा, 27 फरवरी (विनोद): जिला चंबा के लिए शुक्रवार का दिन बेहद गौरवान्वित होने वाला रहा है क्योंकि चंबा जिले के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत हरतवास के छोटे से गांव कैहला के वीर सपूत अपने गांव व जिले के साथ समूचे प्रदेश को अपनी बहादुरी के दम पर सेना मेडल से सम्मानित होकर देशभर में गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर भारतीय सेना के इस जवान का पूरा परिवार मौजूद रहा।

सेना मैडल से सम्मानित होने के बाद मोहम्मद अयुब शेख अपने परिवार के साथ ।

एक मां को जहां अपने बेटे की बहादुरी पर नाज था तो वही मोहम्मद अयूब शेख की धर्मपत्नी को भी अपने पति के इस कारनामे पर फक्र महसूस हो रहा था। यह वो लम्हा था जिसका इस परिवार को बेहद उत्सुकता के साथ इंतजार था। देश के इस सैनिक को उसकी बहादुरी के लिए 26 जनवरी को सम्मानित किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और इस सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को सेना मुख्यालय उत्तरी कमांड उधमपुर में आयोजित किया गया। सेना के जनरल योगेश कुमार जोशी ने अपने हाथों से मोहम्मद अयूब शेख जोकि राजपूताना राइफल यूनिट कश्मीर का जवान है को सेना मेडल से सम्मानित किया।

फुर्सत के पलों में भारतीय सेना का जवान मोहम्मद अयूब अपने परिवार के सदस्यों के साथ।

इसलिए मिला सेना मेडल

उन्हें यह सम्मान इसलिए हासिल हुआ है क्योंकि वर्ष 2019 में राजपूताना राइफल यूनिट कश्मीर के जिला कुलगांम के खिलाफ में 10 फरवरी को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। उसने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को वहीं पर ढेर कर दिया। उसके इस साहस को देखते हुए उसका नाम सेना द्वारा सेना मेडल के लिए चयनित किया गया था। मोहम्मद अयूब को यह सम्मान मिलने पर समूचे जिला चंबा में खुशी का माहौल साथ ही उसके परिवार गांव में हर कोई अपने इस बेटे की सफलता को लेकर खुद को सम्मानित व गौरवान्वित महसूस कर रहा है। देश के वीर जवान के पिता शुक्रदीन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हैं तो माता गृहणी है।

मुख्यमंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष ने दी बधाई

प्रदेशमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वह प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मोहम्मद अयूब को सेना मेडल से सम्मानित होने पर बधाई दी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर, भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर चुराह के कांग्रेसी नेता सुरेंद्र भारद्वाज ने भी अयूब के सम्मानित होने पर खुशी जताई है। इन नेताओं का कहना था कि हिमाचल देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि के नाम से जाना जाता है। जब भी देश पर कोई विकट संकट पैदा हुआ तो देश की सेना में शामिल प्रदेश के जवानों ने अपने बुलंद हौसले और अदम साहस का परिचय देकर पूरे देश में हिमाचल का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि जिला चंबा के इस वीर सैनिक को उसके बहादुरी के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *