चंबा, ( विनोद ): चंबा में भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों को भारी नुक्सान पहुंचा है लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार ने अभी तक इन प्रभावित किसानों-बागवानों की सुध तक लेना जरूरी नहीं समझा है। ऐसे में जिला प्रशासन बीते दिनों जिला चंबा में भारी बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन लगाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी करे।
हिमाचल भाजपा प्रदेश सचिव एवं पूर्व उपाध्यक्ष एस.सी.एस.टी. विकास निगम जय सिंह ने जिला प्रशासन को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपते हुए यह बात कही। जय सिंह ने कहा कि जिला चंबा के सैकड़ों परिवार पारंपरिक कृषि के साथ बागवानी कर अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं लेकिन अबकी बार हुई बेमौसमी बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि ने जिला के किसानों व बागवानों की कमर तोड़ने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: चंबा को जल्द यह तोहफा मिलेगा-नीरज नैयर।
भाजपा नेता जय सिंह ने कहा कि कुछ लोगों की तो पूरे वर्ष भर की मेहनत बर्बाद हो गई है। इस वजह से उनके समक्ष अब भारी आर्थिक तंगी की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा रोजगार की दृष्टि से बेहद पिछड़ा जिला है तो साथ ही यहां के लोग पूरी तरह से बागवानी व कृषि पर आश्रित है। सैकड़ों परिवार नकदी फसलों को पैदा कर अपनी रोजी रोटी कमाते हैं। ऐसे लोगों को भी कुदरत का कहर इस कदर बारिश व ओलावृष्टि के रूप में बरपा है कि अब इन परिवारों के समक्ष विकराल आर्थिक तंगी की स्थिति पैदा हो गई है।
ये भी पढ़ें: इस बार जुलाई की इस तारीख से मिंजर होगी शुरू।
जय सिंह ने कहा कि भाजपा जिला चंबा प्रशासन से यह मांग करती है कि जिला चंबा की सभी तहसीलों के किसानों व बागवानों तथा नकदी फसलों को उगाने वालों को पहुंचे नुक्सान का आंकलन करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी करें ताकि इस बात का तो पता चल सके कि आखिर जिला चंबा में कितना नुक्सान हुआ है और कितने किसान व बागवान तथा सब्जी उत्पादन प्रभावित हुए है। इन प्रभावितों को सरकार शीघ्र आर्थिक राहत जारी करें ताकि यह प्रभावित लोग खुद को आर्थिक तंगी से उबर सके।