कार ने बाईक को टक्कर मारी चालक घायल हुआ

बाईक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कालेज चंबा रैफर किया

बनीखेत, 3 जुलाई (मुकेश गोल्डी): पठानकोट-चम्बा एनएच मार्ग पर एक बाईक की गलत साईड से आ रही कार ने उसे  टक्कर मार दी। इस वजह से बाईक चालक घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने एंबुलैंस सेवा के माध्यम से उपचार के लिए बनीखेत पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी बकलोह को सूचित किया जिस वजह से पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और जांच शुरूकर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को स्वीडन का रहने वाला एक विदेशी मेहमान बाईक पर सवार होकर हिमाचल भ्रमण पर निकला हुआ है। 57 वर्षीय लॉरस निवासी स्वीडन शनिवार को बाईक पर सवार होकर धर्मशाला से चंबा के लिए निकला। पठानकोट-चंबा एनएच मार्ग के माध्यम से जब वह चंबा की तरफ आ रहा था।
जब वह ढुंडियारा बंगला के पास पहुंचा तो सामने से एक कार नम्बर पी.बी.04-जेड 9953 गलत साईड़ से आई और उसने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक चालक लॉरस बुरी तरह से घायल हो गया।
लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस 108 के माध्यम से की के लिए पीएचसी बनीखेत लाया गया तथा डॉक्टर द्वारा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर से बात करने पर उन्होंने जानकारी दी कि दाईं बाजू एवं दाईं टांग में गंभीर रूप से फ्रैक्चर है जिसके चलते उन्हें चंबा रेफर कर दिया गया।
एएसआई पुलिस चौकी प्रभारी बकलोह एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस के पास यह शिकायत आई है जिसके चलते पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-: कार ने बाईक को टक्कर मारी चालक गंभीर रूप से घायल।