×
2:12 am, Friday, 4 April 2025

भरमौर बस अड्डा पर मची अफरा-तफरी, लोग बस अड्डा की तरफ दौड़े

भरमौर, ( ब्यूरो ): जिला चंबा का जनजातीय भरमौर उपमंडल मुख्यालय में उस समय दहशत का माहौल बना जब भरमौर बस अड्डा के पास खड़ी कार में आग लगी तो साथ ही पास मौजूद तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने आग पर काबू पाने में तत्परता दिखाई जिसके चलते एक बड़ी आग की घटना को घटित होने से टाल दिया।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम भरमौर बस अड्डा में मौजूद एक दुकान के भीतर रखे सामान में आग लग गई जिस तुरंत दुकानदार ने बाहर फेंक दिया। सड़क किनारे जमा कचरे ने आग पकड़ ली जिस कारण पास में पार्क सैंट्रो कार आग की चपेट में आई। कार के आगे वाले पहियों सहित आगे का भाग जला।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के विकास का इस दिन होगा हिसाब-किताब।

 

इस घटना के चलते पास में खड़े अन्य वाहनों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वाहन मालिक दौड़े चले आए और अपने वाहनों को वहां से सुरक्षित निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जलती कार की आग बुझाने में सक्रियता दिखाई जिसके चलते पूरी तरह से कार को जलने से बचाया गया लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा दो दुकानों सहित शराब के ठेके को आग से आंशिक नुकसान पहुंचा।

 

ये भी पढ़ें: यहां सूरज डूबते ही घरों में दूबक जाते हैं लोग।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

भरमौर बस अड्डा पर मची अफरा-तफरी, लोग बस अड्डा की तरफ दौड़े

Update Time : 07:24:58 pm, Monday, 20 November 2023
भरमौर, ( ब्यूरो ): जिला चंबा का जनजातीय भरमौर उपमंडल मुख्यालय में उस समय दहशत का माहौल बना जब भरमौर बस अड्डा के पास खड़ी कार में आग लगी तो साथ ही पास मौजूद तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने आग पर काबू पाने में तत्परता दिखाई जिसके चलते एक बड़ी आग की घटना को घटित होने से टाल दिया।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम भरमौर बस अड्डा में मौजूद एक दुकान के भीतर रखे सामान में आग लग गई जिस तुरंत दुकानदार ने बाहर फेंक दिया। सड़क किनारे जमा कचरे ने आग पकड़ ली जिस कारण पास में पार्क सैंट्रो कार आग की चपेट में आई। कार के आगे वाले पहियों सहित आगे का भाग जला।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के विकास का इस दिन होगा हिसाब-किताब।

 

इस घटना के चलते पास में खड़े अन्य वाहनों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वाहन मालिक दौड़े चले आए और अपने वाहनों को वहां से सुरक्षित निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जलती कार की आग बुझाने में सक्रियता दिखाई जिसके चलते पूरी तरह से कार को जलने से बचाया गया लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा दो दुकानों सहित शराब के ठेके को आग से आंशिक नुकसान पहुंचा।

 

ये भी पढ़ें: यहां सूरज डूबते ही घरों में दूबक जाते हैं लोग।