Car accident Chamba : हिमाचल में कार दुर्घटना घटी जिसमें सवार गाड़ी चालक घायल ह़ुआ। राहत की बात रही कि इस वाहन दुर्घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चुराह, ( ब्यूरो ): हिमाचल के जिला चंबा में कार दुर्घटना घटी। गुरुवार शाम को यह कार एक्सीडेंट(car accident) चुराह घाटी के चांजू क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल कार चालक का उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी(police station) नकरोड़ में मामला दर्ज हुआ। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम नकरोड़ से चांजू की तरफ कार नंबर 44-5168 चांजू की तरफ जा रही थी। गाड़ी को चुडडू राम पुत्र कुमार सिंह निवासी जखजला ग्राम पंचायत चांजू तहसील चुराह सवार था। गाड़ी चांजू नाले के पास पहुंची तो कार चालक(car driver) ने गाड़ी पर से अपने नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप गाड़ी सड़क से नाले में करीब 200 फुट नीचे जा गिरी।
गाड़ी गिरने की आवाज सुन आसपास व चांजू से गुजर रहे लोग तुरंत दुर्घटनास्थल पर दौड़ चले आए तो साथ ही पुलिस को इस कार एक्सीडेंट बारे पुलिस को सूचित किया। नकरोड़ पुलिस चौकी से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त कार से घायल को सुरक्षित निकाल सड़क पर पहुंचाया। सिविल अस्पताल तीसा में प्राथमिक उपचार(treatment) के बाद घायल गाड़ी चालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रेफर किया।
ये भी पढ़ें : चंबा में यहां मनाया गया वर्ल्ड हेरिटेज डे।
लोगों का कहना है कि राहत की बात है कि दुर्घटना के समय कार में सिर्फ चालक की सवार था, अगर गाड़ी में कुछ और लोग सवार होते तो यह एक दुखद घटना(Tragedy) का रूप ले लेती। फिलहाल घायल वाहन चालक उपचाराधीन है। पुलिस ने लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : जिला में इन तीन पदों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।