×
6:14 am, Friday, 4 April 2025

चंबा-कोहलड़ी रूट पर दौड़ी एचआरटीसी बस,कांग्रेस MLA बोले,BJP शासन में बंद हुई थी

चंबा, ( विनोद ): चंबा-कोहलड़ी रूट पर एचआरटीसी बस सेवा शुरू हो गई है जिसके चलते क्षेत्र के कॉलेज व स्कूली छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारियों व लोगों को फायदा पहुंचेगा तो साथ ही क्षेत्र के नगदी फसलों की पैदावार करने वाले किसान भी लाभान्वित होंगे। चंबा कांग्रेस MLA नीरज नैयर ने यह बात कही।

 

 

उन्होंने बताया कि बीते कई महीनों से यह बस सेवा बंद पड़ी थी जिस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी पेश आ रही थी। लोग इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए पूर्व सरकार से मांग करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब चूंकि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बन चुकी है तो जनहितों को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक बंद पड़ी बस सेवा को शुरू किया जा रहा है।

 

 

 

ये भी पढ़ें: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला।

 

चंबा विधायक ने कहा कि इन बस रूट के सुचारू होने से क्षेत्र के लोगों को विशेषकर कॉलेज और स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि चंबा-कोहलडी रूट पर निगम की बस चंबा से पौने पांच बजे चलेगी और अगले दिन सुबह सवा 8 बजे कोहलडी से चंबा के लिए रवाना होगी।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में कार गिरी एक की मौत, एक घायल।

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन ( electric vehicle ) सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

ये भी पढ़ें: रावी के दूषित होने पर DC चंबा ने कड़ा रुख अपनाया, यह आदेश दिया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा-कोहलड़ी रूट पर दौड़ी एचआरटीसी बस,कांग्रेस MLA बोले,BJP शासन में बंद हुई थी

Update Time : 08:00:33 pm, Thursday, 2 March 2023
चंबा, ( विनोद ): चंबा-कोहलड़ी रूट पर एचआरटीसी बस सेवा शुरू हो गई है जिसके चलते क्षेत्र के कॉलेज व स्कूली छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारियों व लोगों को फायदा पहुंचेगा तो साथ ही क्षेत्र के नगदी फसलों की पैदावार करने वाले किसान भी लाभान्वित होंगे। चंबा कांग्रेस MLA नीरज नैयर ने यह बात कही।

 

 

उन्होंने बताया कि बीते कई महीनों से यह बस सेवा बंद पड़ी थी जिस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी पेश आ रही थी। लोग इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए पूर्व सरकार से मांग करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब चूंकि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बन चुकी है तो जनहितों को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक बंद पड़ी बस सेवा को शुरू किया जा रहा है।

 

 

 

ये भी पढ़ें: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला।

 

चंबा विधायक ने कहा कि इन बस रूट के सुचारू होने से क्षेत्र के लोगों को विशेषकर कॉलेज और स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि चंबा-कोहलडी रूट पर निगम की बस चंबा से पौने पांच बजे चलेगी और अगले दिन सुबह सवा 8 बजे कोहलडी से चंबा के लिए रवाना होगी।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में कार गिरी एक की मौत, एक घायल।

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन ( electric vehicle ) सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

ये भी पढ़ें: रावी के दूषित होने पर DC चंबा ने कड़ा रुख अपनाया, यह आदेश दिया।