धरा गया चरस आरोपी चुराह तहसील का रहने वाला
चंबा, (विनोद): तुन्नुहट्टी पुलिस चेक पोस्ट पर 1.90kg चरस संग बस यात्री धरा गया। पुलिस को यह सफलता रविवार को उस वक्त मिली जब गुप्त सूचना पर उसने नाका लगाया। आरोपी की पहचान चुराह तहसील निवासी के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ndps act के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार डल्हौजी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भंजराडू से गरनोटा को जाने वाली बस में एक व्यक्ति चरस लेकर सवार है। सूचना पर गंभीरता व सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने तुन्नुहट्टी पुलिस चौकी बैरियर पर नाका लगाया।
ये भी पढ़ें: अमृतसर से चिट्टे की खेप लेकर आए दो लोग पकड़े।
उक्त बस जब वहां पहुंची तो पुलिस ने बस को रुकवाया और तलाशी अभियान को अंजाम दिया। पुलिस की इस कार्यवाही को देखते हुए बस में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी हरकतों को भांपते हुए जब उसकी शंका के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से 1 किलो 90 ग्राम चरस बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: आर्मी स्कूल बस सड़क पर पलटी, कुछ बच्चों को चोटें आई।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मौसमदीन निवासी टिकरीगढ़ तहसील चुराह के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी से बरामद चरस को अपने कब्जे में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: एक कर्मचारी ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोली।