×
7:23 am, Saturday, 5 April 2025

British trust Trust writes a letter To PM Modi and British PM Boris Johnson to save Viraat – विराट को बचाएं या इसे वापस ब्रिटेन भेज दें : ट्रस्‍ट का PM मोदी और बोरिस जॉनसन से आग्रह

'विराट को बचाएं या इसे वापस ब्रिटेन भेज दें' : ट्रस्‍ट का PM मोदी और बोरिस जॉनसन से आग्रह

रिटायर किए जाने के बाद विराट को ‘बचाने’ के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं

नई दिल्‍ली:

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्‍य अतिथि के तौर पर संभावित भारत यात्रा के पहले एक ब्रिटिश ट्रस्‍ट ने पीएम नरेंद्र मोदी और जॉनसन को पत्र लिखा है, इसमें सेवामुक्‍त किए गए (decommissioned) भारतीय नेवी एयरक्राफ्ट कैरियर विराट को बचाने की मांग की गई है. विराट रॉयल नेवी में HMS Hermes के तौर पर सेवाएं दे चुका है. पत्र में कहा गया है कि पीएम मोदी यदि मदद नहीं करते तो गुजरात के अलंग में विराट को नष्‍ट करने की प्रक्रिया fdlhकी शुरू हो जाती 

यह भी पढ़ें

दोनों नेताओं को लिखे पत्र में हर्म्‍स हैरिटेज विराट हैरिटेज ट्रस्‍ट (Hermes Viraat Heritage Trust) ने यहां तक लिखा है कि यदि सभी प्रयास विफल होते हैं तो भारत को इस 23,900 टन के वॉरशिप को वापस यूके भेज देना चाहिए जहां एक मैरिटाइम म्‍यूजियम स्‍थापित किया जा सकता है. NDTV के पास मौजूद ट्रस्‍ट के इस लेटर में लिखा है, ‘ट्रस्‍ट के इस मामले में वॉरशिप को भारत के मुंबई से यूके तक पहुंचाने के लिए स्‍थापित टोइंग (towing) एक्‍सपर्ट्स के कोटेशन भी आ चुके हैं. ‘

Newsbeep

लेटर के अनुसार, यदि इसकी इजाजत मिलती है तो ट्रस्‍ट लिवरपूल सिटी सेंटर के ठीक सामने विश्‍वस्‍तरीय मैरिटाइम म्‍यूजियम का निर्माण करेगा. इस समय ट्रस्‍ट अपने भारतीय पार्टनर एनवीटेक (Envitech) के साथ काम करहा है और विराट को गोवा के तट पर मैरिटाइम म्‍यूजियम के तौर पर तब्‍दील करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस योजना को 4 दिसंबर को बड़ा झटका लगा, यह संयोग ही है कि 4 दिसंबर को नेवी डे के तौर पर मनाया जाता है.

j75jbnr8

Source link

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

British trust Trust writes a letter To PM Modi and British PM Boris Johnson to save Viraat – विराट को बचाएं या इसे वापस ब्रिटेन भेज दें : ट्रस्‍ट का PM मोदी और बोरिस जॉनसन से आग्रह

Update Time : 11:17:05 am, Monday, 7 December 2020

'विराट को बचाएं या इसे वापस ब्रिटेन भेज दें' : ट्रस्‍ट का PM मोदी और बोरिस जॉनसन से आग्रह

रिटायर किए जाने के बाद विराट को ‘बचाने’ के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं

नई दिल्‍ली:

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्‍य अतिथि के तौर पर संभावित भारत यात्रा के पहले एक ब्रिटिश ट्रस्‍ट ने पीएम नरेंद्र मोदी और जॉनसन को पत्र लिखा है, इसमें सेवामुक्‍त किए गए (decommissioned) भारतीय नेवी एयरक्राफ्ट कैरियर विराट को बचाने की मांग की गई है. विराट रॉयल नेवी में HMS Hermes के तौर पर सेवाएं दे चुका है. पत्र में कहा गया है कि पीएम मोदी यदि मदद नहीं करते तो गुजरात के अलंग में विराट को नष्‍ट करने की प्रक्रिया fdlhकी शुरू हो जाती 

यह भी पढ़ें

दोनों नेताओं को लिखे पत्र में हर्म्‍स हैरिटेज विराट हैरिटेज ट्रस्‍ट (Hermes Viraat Heritage Trust) ने यहां तक लिखा है कि यदि सभी प्रयास विफल होते हैं तो भारत को इस 23,900 टन के वॉरशिप को वापस यूके भेज देना चाहिए जहां एक मैरिटाइम म्‍यूजियम स्‍थापित किया जा सकता है. NDTV के पास मौजूद ट्रस्‍ट के इस लेटर में लिखा है, ‘ट्रस्‍ट के इस मामले में वॉरशिप को भारत के मुंबई से यूके तक पहुंचाने के लिए स्‍थापित टोइंग (towing) एक्‍सपर्ट्स के कोटेशन भी आ चुके हैं. ‘

Newsbeep

लेटर के अनुसार, यदि इसकी इजाजत मिलती है तो ट्रस्‍ट लिवरपूल सिटी सेंटर के ठीक सामने विश्‍वस्‍तरीय मैरिटाइम म्‍यूजियम का निर्माण करेगा. इस समय ट्रस्‍ट अपने भारतीय पार्टनर एनवीटेक (Envitech) के साथ काम करहा है और विराट को गोवा के तट पर मैरिटाइम म्‍यूजियम के तौर पर तब्‍दील करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस योजना को 4 दिसंबर को बड़ा झटका लगा, यह संयोग ही है कि 4 दिसंबर को नेवी डे के तौर पर मनाया जाता है.

j75jbnr8

Source link