×
10:53 am, Thursday, 3 April 2025

UP NEWS : पति की हवस ने पत्नी की जान ली, सुहागरात को किया ऐसा काम कि हर कोई हुआ हैरान

प्रतीकात्मक

Bride Dies Wedding Night : उत्तर प्रदेश में रोंगटे खड़े करने का मामला सामने आया है, दूल्हा ने सुहागरात वाली रात सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर पत्नी से हवस पूरी की। 

यूपी न्यूज : मामला उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के जालौन जिला में सामने आया, जहां शादी के सात दिन बाद दुल्हन की मौत हो गई। दुल्हन की मौत की कहानी सुहागरात से शुरू हुई थी, जब दूल्हा ने सेक्सवर्द्धक गोलियां(sex enhancer pills) खाकर पत्नी से हवस पूरी की।

Bride Dies Wedding Night
प्रतीकात्मक

मिली जानकारी के अनुसार मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के यमुना पुल का है, जहां शादी के 7 दिन बाद युवती की शादी 13 फरवरी को जालौन जिला के उरई में हुई थी। धूमधाम से दुल्हन के घर वालों ने बेटी की विदाई की थी, लेकिन  उन्हें क्या पता था कि शादी के सात दिन बाद ही बेटी की मौत की खबर आ जाएगी। 

बताया गया कि सुहागरात से पहले दूल्हे ने सेक्सवर्धक गोली खा ली थी और बेड पर पहुंचते ही दुल्हन के साथ उल्टी सीधी हरकत करने लगा। बताया गया कि आरोपी पति दूल्हे ने दुल्हन के साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाए। सुबह कमरे का दरवाजा खुला तो दुल्हन बदहवास हालत पाई। ससुराल वाले तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसे उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी वन मित्र भर्ती में इतने फेल हुए।

दुल्हन की भाभी ने बताया कि सात फरवरी को वह अपने पति संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने को कानपुर गई हुई थी तभी ससुरालजनों का फोन आया कि दुल्हन को उल्टियां हो रही हैं और तबीयत खराब है। भाभी के अनुसार वह लोग कानपुर की शादी छोड़कर उसी दिन उरई पहुंच गए, जहां से ननद को लेकर सीधे कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन आराम नहीं मिला।

ये भी पढ़ें : पूर्व में एडीएम रहे, अब ए.सी. बनकर चंबा लौटे।

दुल्हन की भाभी ने बताया कि उसकी ननद के साथ दूल्हे ने सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए थे जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। इसके बाद युवती को गायनेकोलॉजिस्ट को दिखाया गया। चेकअप के बाद गायनेकोलॉजिस्ट ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं जैसे गैंगरेप हुआ हो। युवती को अंदरूनी जख्म आया है, जिसकी वजह से इंफेक्शन फैल गया और 10 फरवरी की दोपहर साढ़े 3 बजे युवती की कानपुर में मौत हो गई। दूल्हन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी पुलिस को कामयाबी मिली, चरस पकड़ी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

UP NEWS : पति की हवस ने पत्नी की जान ली, सुहागरात को किया ऐसा काम कि हर कोई हुआ हैरान

Update Time : 01:05:20 am, Thursday, 15 February 2024

Bride Dies Wedding Night : उत्तर प्रदेश में रोंगटे खड़े करने का मामला सामने आया है, दूल्हा ने सुहागरात वाली रात सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर पत्नी से हवस पूरी की। 

यूपी न्यूज : मामला उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के जालौन जिला में सामने आया, जहां शादी के सात दिन बाद दुल्हन की मौत हो गई। दुल्हन की मौत की कहानी सुहागरात से शुरू हुई थी, जब दूल्हा ने सेक्सवर्द्धक गोलियां(sex enhancer pills) खाकर पत्नी से हवस पूरी की।

Bride Dies Wedding Night
प्रतीकात्मक

मिली जानकारी के अनुसार मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के यमुना पुल का है, जहां शादी के 7 दिन बाद युवती की शादी 13 फरवरी को जालौन जिला के उरई में हुई थी। धूमधाम से दुल्हन के घर वालों ने बेटी की विदाई की थी, लेकिन  उन्हें क्या पता था कि शादी के सात दिन बाद ही बेटी की मौत की खबर आ जाएगी। 

बताया गया कि सुहागरात से पहले दूल्हे ने सेक्सवर्धक गोली खा ली थी और बेड पर पहुंचते ही दुल्हन के साथ उल्टी सीधी हरकत करने लगा। बताया गया कि आरोपी पति दूल्हे ने दुल्हन के साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाए। सुबह कमरे का दरवाजा खुला तो दुल्हन बदहवास हालत पाई। ससुराल वाले तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसे उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी वन मित्र भर्ती में इतने फेल हुए।

दुल्हन की भाभी ने बताया कि सात फरवरी को वह अपने पति संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने को कानपुर गई हुई थी तभी ससुरालजनों का फोन आया कि दुल्हन को उल्टियां हो रही हैं और तबीयत खराब है। भाभी के अनुसार वह लोग कानपुर की शादी छोड़कर उसी दिन उरई पहुंच गए, जहां से ननद को लेकर सीधे कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन आराम नहीं मिला।

ये भी पढ़ें : पूर्व में एडीएम रहे, अब ए.सी. बनकर चंबा लौटे।

दुल्हन की भाभी ने बताया कि उसकी ननद के साथ दूल्हे ने सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए थे जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। इसके बाद युवती को गायनेकोलॉजिस्ट को दिखाया गया। चेकअप के बाद गायनेकोलॉजिस्ट ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं जैसे गैंगरेप हुआ हो। युवती को अंदरूनी जख्म आया है, जिसकी वजह से इंफेक्शन फैल गया और 10 फरवरी की दोपहर साढ़े 3 बजे युवती की कानपुर में मौत हो गई। दूल्हन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी पुलिस को कामयाबी मिली, चरस पकड़ी।